कोठारी परिक्षेत्र में कार्यरत दैनिक श्रमिक चौकीदार हैदर खान के आतंक से है परेशान तुरतुरिया वासी

रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग के बलौदाबाजार वन मंडल के कोठारी परिक्षेत्र में कार्यरत दैनिक श्रमिक चौकीदार की मनमानी से तंग आकर सरपंचों व ग्रामीणों ने वन मण्डलाधिकारी, बलौदाबाजार, से शिकायत किया गया! वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार ने हैदर खान को कार्य से पृथक करने का निर्देश दिया था किन्तु कोठारी वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वन मंडलाधिकारी के निर्देशों का अवहेलना करते हुए उन्हे कार्य पर रखा हुआ है।

हैदर खान जब तुरतुरिया बेरियर चौकीदार के रूप में कार्यरत था उसी समय हैदर खान ने दुकानदारों से व दुकानदारों कि महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया! हैदर खान तुरतुरिया बेरियर में शराब का अड्डा बना लिया था, नशे के हालत में अनाप शनाप अश्लील गाली गलौच करता था जिसके कारण ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी व वन मंडलाधिकारी से शिकायत किया था!

पंचायत भिंभौरी आश्रित वन ग्राम तुरतुरिया धार्मिक स्थल है, यहाँ वन अभ्यारण बेरियर मे कार्यरत वन चौकीदार हैदर खान की ड्युटी धार्मिक स्थल ग्राम तुरतुरिया में था ।
वन चौकीदार श्री हैदर खान के विरूद्ध ग्राम तुरतुरिया एवं बफरा मे संचालित कर रहे दुकानदारों के द्वार कई शिकायत ग्राम पंचायत बफरा तथा ग्राम पंचायत भिंभौरी के सरपंच के पास किया गया था, दुकानदारों ने अपने शिकायत मे यह उल्लेख किया है कि श्री हैदर खान के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो को संरक्षण दिया जाता है! श्री हैदर खान शराब का सेवन करने के पश्चात् उक्त स्थानो पर दुकान संचालन कर रहे महिलाओं को अमर्यादित व अपशब्दो का प्रयोग कर डराने धमकाने का कार्य करते थे ! तथा स्वयं बेरियर में मांस मदिरा का सेवन करने के उद्देश्य से अनाधिकृत व्यक्ति को अपने बेरियर मे प्रवेश देकर बैठाकर रखते थे!
इसी कई प्रकार की गलतियाँ हैदर खान के द्वारा बार बार किया जाता रहा है, जिसके कारण शिकायत ग्रामीणो के द्वारा किया गया था।

हैदर खान अभी भी तुरतुरिया जाकर शराब पीकर नशे हालत में अश्लील व अमर्यादित गाली गलौच करते रहता है!
हैदर खान नशे हालत में गाली गलौच करते हुए यह कहते है कि मेरे बड़साला कोठारी में बड़े बाबु है मेरा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता येसे धमकाते रहता है।
धार्मिक स्थल तुरतुरिया में दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिये दुकान डालकर बैठे हुए है ! ग्राम पंचायत भिंभौरी तथा खुड़मुड़ी के सरपंच ने लेटर लिखकर वन मंडलाधिकारी से निवेदन किया है कि इन्हे कोठारी परिक्षेत्र से तत्काल हटाया जायें!

हैदर खान चौकीदार अपने बड़साला आबिद खान वन चौकीदार के दम पर बहुत गरजता है और उनके भरोसे किसी का भी मां बहन करते रहता हैं। हैदर खान तुरतुरिया क्षेत्र में शराबियों का एक गेंग बना चुका है ! हैदर खान दैनिक श्रमिक है जो एक आबिद खान वन चौकीदार जैसे के भरोसे में इतना गरजता रहता है, वन चौकीदार से अगर वह रेंजर बन जाये तो माहोल को देखते हुए न जाने क्या क्या घटनायें हो सकता है! ऐसा लगता है कि आबिद खान ने अपने बहन दामांद को बारअभ्यारण को गिप्ट में दे दिया है ,वन चौकीदार भी और वन परिक्षेत्र कार्यालय के बाबु भी है, जो बीट चार्ज में भी है और कार्यालय में लिपिक के रूप में भी कार्यरत है! एक शुभचिंतक ने बताया कि आबिद खान अपने परिक्षेत्र में अपने रिस्तेदार के कारण दैनिक श्रमिकों का जल्दी वेतन भुगतान करा देता है , और उन लोगों के कारण हमारे बार में हम लोगों को वेतन भुगतान कराने में दिक्कत होता,कोठारी परिक्षेत्र के नाम से हम लोग परेशान रहते है,और बारनवापारा के दैनिक वेतनभोगी हमें चिल्लाते है!
अपने रिस्तेदार को इतनी स्वतंत्रता देना भी उचित नही है, बारनवापारा वन परिक्षेत्र अधिकारी ने हैदर खान को रेत मामले में रंगे हांथो भी पकड़ा था लेकिन उसे आबिद खान के नाम से छोड़ दिया गया कुछ भी कार्यवाही नही किया। इससे स्पष्ट होता है,कि खान भाई जो भी गलती करें सब माफ है,भ्रष्टाचार भले हि बढ़ते रहे लेकिन आईना साफ है!

यह खेल अच्छा नही है!

 

इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी समाचार, लेख और विचार पूरी तरह से सूचना हेतु हैं। किसी भी जानकारी की पूर्णता या सटीकता की गारंटी नहीं दी जाती है। पाठकों से अनुरोध है कि किसी भी निर्णय से पहले जानकारी की पुष्टि स्वयं करें। इस साइट पर प्रकाशित सामग्री के लिए केवल लेखक ज़िम्मेदार हैं। © CG Sanchar Kranti News

Follow For More

Contact Us

Pushpendra Singh Thakur

Chief Editor

Address:
Rajendra Bhawan, Flat No. 3, Near Gajanan Vatika, Old Aamapara, Mohan Nagar, Durg, Chhattisgarh – 491001


Mobile :
8109719514

Email: puspendrasinghthakur112@gmail.com

© CG Sanchar Kranti News. Designed by Nimble Technology.