वन विभाग ने अवैध आरा मिल पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई,15 लाख की लकड़ी बरामद
रायपुर / दुर्ग में वन विभाग ने अवैध आरा मिल पर कार्रवाई की है, जहां से 10 लाख की लकड़ी और 5 लाख कीमत की मशीन जब्त की गई है। डीएफओ दीपेश कपिल ने बताया कि तीन दिन पहले पाटन के गुढ़ियारी में अवैध आरा मिल संचालित होने की सूचना मिली थी। टीम को भेजा गया। वहां से लकड़ी काटने की मशीन और बड़ी संख्या में लकड़ी जब्त की गई।
जांच में पता चला कि आरा मिल राजा तिवारी नाम का व्यक्ति चला रहा था। उसने जमीन अजय तिवारी से किराए पर ली है। पूछताछ में राजा ने बताया कि उसके पास आरा मिल और लकड़ियों से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। इसके बाद जब्ती की कार्रवाई करने में तीन दिन का समय लगा। जेसीबी से लकड़ियों को उठवाया गया। वहीं मशीन को उखाड़कर डिपो में रखा गया है। डीएफओ ने बताया कि आरा मिल बीते दो वर्षों से अवैध तरीके से चल रहा था,संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी , तस्करों को बिल्कुल भी बख्सा नही जायेगा!