वन विभाग में एसडीओं,रेंजर,डिप्टी रेंजर का ट्रांसफ़र
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में एसडीओ,रेंजर, डिप्टी रेंजर का स्थानान्तरण आदेश जारी हुआ है। उक्त आदेश अवर सचिव छ.ग.शासन वन विभाग मंत्रालय महानदी भवन के हस्ताक्षर से जारी किया गया है लंबे समय से वन विभाग में स्थानान्तरण नही हुआ था!
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी कर निर्देश दिया था कि 03 वर्षो से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारी कर्मचाारियों का स्थानान्तरण किया जाना है।
किन्तु वन विभाग में आज भी लंबे वर्षों से लगातार पदस्थ हुये है अधिकारी,कर्मचारी देखना यह है कि आगे और आदेश जारी करते है या इसी आदेश के सांथ पूर्ण विराम लग रहा है।