जिला सेनानी अनुज एक्का को महासमुंद जिला से तत्काल प्रभाव से हटाकर कोरबा जिला में किया स्थानान्तरण
रायपुर / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला में लंबे समय से खुर्शी में काबिज जिला सेनानी अनुज एक्का को शासन ने आदेश जारी कर महासमुंद जिला से हटाया।
जिला सेनानी अनुज एक्का का लगातार नगर सैनिक लोग शिकायत करते आ रहे थे किन्तु कार्यवाही नही हो पा रहा था,अपनी दबंगई और अकड़ में मदमस्त हो चुके थे एक्का! लेकिन संचार भारत न्यूज के द्वारा लगातार प्रकाशन कर उनके कृत्यों का उजागर किया गया और अंततोगत्वा उन्हे महासमुंद जिला से बाहर कोरबा जिला में स्थानान्तरण कर दिया गया!
एक तरह से नगर सैनिको की बड़ी जीत हुई,लगातार अन्य समाचार पत्रों मे प्रकाशन होते रहा और संचार भारत न्यूज ने तह तक जाकर उनके हरकतों का उजागर का शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया गया जिसके फलस्वरूप अनुज एक्का जिला सेनानी का महासमुंद जिला से कोरबा जिला में स्थानांतरण कर दिया गया है।
उप सचिव छ.ग.शासन गृह विभाग ने दिनेश कुमार रावटे जिला सेनानी जिला बालोद को जिला महासमुंद,अनुज एक्का जिला सेनानी महासमुंद के जिला कोरबा,पीला बाबु सिदार जिला सेनानी कोरबा को जिला बीजापुर में स्थानांतरण किया गया है।
