पिथौरा से कसडोल मार्ग जर्जर, आवाजाही में हो रही है परेशानी,विधायक,मंत्री नही ले रहे है सुध आवाजाही में हो रही है परेशानी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के समृद्धि वनाच्छादित बलौदाबाजार, महासमुंद जिला के मध्यमार्ग पिथौरा से कसडोल मार्ग जर्जर हो चुका है आने जाने के लोग विषपरिस्थतियों का सामना कर रहे हैं।
यह मार्ग एक येसा मार्ग है जहां पर हमेंशा वन्यजीवों का भय बना रहता है,वनांचल में बसे ग्रामीणों को आने जाने में बहुत कठनाई होती है, सड़क का हालत येसा हो चुका है कि मोटर सायकल,चारपहिया चल पाना दुष्कर हो गया है!
वर्तमान में हांथियों का आराबन गया है,हांथी डेरा डाले हुए है,इस स्थिति में भी रोड़ की स्थिति सहीं रहना चाहिये। पूर्व कांग्रेस शासनकाल के विधायक व संसदीय सचिव ने अपने ही शासनकाल विधानसभा की स्थिति को नही सुधार पाया,आज भी हालत वैसे ही है!
वर्तमान में भाजपा की शासनकाल है अपेक्षा है कि आवाजाही की सुविधा को समुचितढंग से सुधार लाते हुए पिथौरा से कसडोल मार्ग (सड़क) को अविलंब स्वीकृति प्रदान कर रोड़ की स्थिति को सुधारने का कष्ट करें!