छ.ग.राज्य वन विकास निगम के चेयरमेन से मिले संगठन के पदाधिकारी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित में हुआ चर्चा
रायपुर / छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के चैयरमैन माननीय रामसेवक पैंकरा से छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा, वन विकास निगम के संरक्षक डीहुराम साहु एवं सचिव संदीप पाण्डेय ने की मुलाकात !
चेयरमैन से विस्तृत चर्चा हुआ जिसमे पदाधिकारियों ने हड़ताली कर्मचारियों के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान , माननीय वन मंत्री जी द्वारा दिये गये आश्वासन स्थायीकरण के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु आवेदन दिया गया जिसमें माननीय चेयरमैन जी ने आश्वासन दिया है की आपके आवेदन पर तत्काल पहल किया जायेगा। और निगम में सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भी 50% दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को समायोजन की बात रखी गई है, जिसपर भी संचालक मंडल में बाते रखकर लाभ पहुंचाने की आश्वासन दिया गया हैं।
डीहुराम साहु संरक्षक ने वन विकास निगम के समस्त दैनिक वेतन भोगी,वाहन चालक, कार्यालय सहायक,कम्प्युटर आपरेटर, डाटा एन्ट्री आपरेटर तथा सुरक्षा श्रमिकों को एकजुट रहने की अपील किया!
संदीप पांडेय ने कहा कि संगठन मजबूत था मजबुत है और आगे भी मजबुत रहेगा कुछ असमाजिक तत्व के लोगों के द्वारा संगठन को लगातार बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु सफल नही हो पाये!
विरोधी चाहे जितने भी प्रयास करें किन्तु वन विकास निगम के दैनिक वेतनभोगी छ.ग.दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ का सांथ नही छोड़ेंगे मजबुती के सांथ में खड़े रहेंगे। संगठन से बहुत कुछ पहचान मिला है बस देखने की तरिका सही होना चाहिये।