मोदी की गारंटी लागू करने के लिये छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का जबरदस्त प्रदर्शन
रायपुर / छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल “मोदी की गारंटी लागू करो” के उदघोष के साथ विगत दो वर्षों के इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संचालयीन कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन में कर्मचारियों का आक्रोश फूट पड़ा और यह आक्रोश का प्रथम चरण में आज सांकेतिक हड़ताल के रूप में इंद्रावती भवन के गेट 3 में निकला।
मोदी जी के गारंटी के साथ सरकार में आए छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों के प्रति उदासीनता जैसे महंगाई भत्ते की विसंगति, पूर्व के महंगाई भत्तों के एरियर्स की राशि का समायोजन, अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के आज पर्यंत तक कोई संज्ञान ना लेने के कारण दो चरणों में आंदोलन का आव्हान पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रारंभ किया गया है।
आज प्रथम चरण में समस्त जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों में सांकेतिक प्रदर्शन के रूप इंद्रावती में भी संचनालय स्तर पर प्रदर्शन का आगाज किया गया ।
इस प्रदर्शन में संचनालय कर्मचारी संघ की ओर से अध्यक्ष जय कुमार साहू एवं संरक्षक राम सागर कौशले महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती जगदीप बजाज वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार वर्मा महासचिव संजीत शर्मा संयुक्त सचिव लोकेश वर्मा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र मार्कण्डेय सांस्कृतिक सचिव युवराज शर्मा खेल एवं कल्याण सचिव महेंद्र साहू संचालनालय वाहन चालक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुमार यादव संचालयीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश ढ़ीढी वही फेडरेशन की ओर से नवा रायपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक संतोष वर्मा उपसंयोजक बजरंग प्रजापति महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सोनाली तिड़के एवं संचालनालय प्रकोष्ठ वन विभाग के अध्यक्ष श्रीमती निशा यादव तथा संचालयीन कर्मचारी संघ के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों में भू अभिलेख से अमित शर्मा पशुपालन विभाग से राजकुमार सौंधिया कृषि विभाग से कौशल ताम्रकार मीडिया प्रभारी हेमप्रसाद गायकवाड़ एवं सैकड़ों की संख्या में संचनालय के सक्रिय साथी गण उपस्थित रहे।