जंगल सफारी डिवीजन ऑफिस रायपुर में लगी आग, मंचा हड़कंप
रायपुर / वन विभाग के पर्यटक जंगल सफारी परिसर में बने नए प्रशासनिक कार्यालय में बुधवार शाम लगभग 4 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो कुछ ही मिनटों में पहली मंजिल तक फैल गई। डायरेक्टर कक्ष, हाथी मॉनिटर कक्ष और स्टेनो कक्ष इस आग की चपेट में आ गए।
हालांकि राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, उक्त आग से काफी क्षति होने का अनुमान लगायी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, तत्कालीन संचालक सह वन मंडलाधिकारी के कार्यकाल में यह कार्यालय मात्र चार महीने पहले ही तैयार हुआ था और इसका उद्घाटन प्रदेश के वनमंत्री ने 7 अप्रैल को फीता काटकर किया था। लेकिन अब आग लगने की घटना ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य के साथ ही सांथ वायरिंग में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
जानकारी यह भी सामने आई है कि इस कार्यालय को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। विभाग ने ही भवन निर्माण किया था इसमें शासकीय धन का दुरुपयोग किए जाने के आरोप भी लग रहे हैं। उद्घाटन के समय से ही यह कार्यालय चर्चा में था, और अब आग की घटना ने इन आरोपों को और पुख्ता कर दिया है। बहरहाल आग लगने से कार्यालय में रखे कई जरूरी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। प्रशासनिक कार्य भी प्रभावित हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि लापरवाही किस स्तर पर हुई। इस हादसे के बाद मांग उठ रही है कि निर्माण में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ही न हो!