ओंकारबंद के पास सड़ेगले आम वृक्ष के शाखा टुटकर गिरने से अब तक की दो घटना, एक बच्ची बाल बाल बंचे
रायपुर / महासमुंद जिला के बागबाहरा विकास खंड के ओंकारबंद पहुंचने के पहले ही नेशनल हाइवे में आम वृक्षों की कतार लगी हुई हैं। जिसमें एक विशाल आम वृक्ष सुख चुका है और दिमक लगने के कारण घुन भी खा गया है, बिना आंधी तुफान के भी उस वृक्ष का शाखा टुट टुकर गिर रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीर को क्षति पहुंचा रहे है!
ओंकारबंद के ग्रामीण जिनके खेत से लगा हुआ है वह आम खाने व बेंचने के लिये सामने तो आ जाता है,उसके फल से इनकम लेकर अपनी झोली तो भर लेता है लेकिन दुसरों का झोली खाली कर दे रहा हैं।
लोक निर्माण विभाग भी इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए,रोड किनारे जितने भी सड़े गले वृक्ष है उन्हे कटवाना चाहिये। किन्तु लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आया है,जिसके कारण लगातार दो दो घटना अब तक की घट चुकी हैं।
रोड पर चलती मोटर सायकल, और कार के उपर गिर गया सड़ा हुआ पेंड का शाखा जिससे कार क्षतिग्रस्त हुआ है, और मोटरसायकल सवार को क्षति पहुंचा है!
सूचना मिलते ही CG संचार क्रांति न्यूज के टीम ने मौके पर जाकर देखा तो वास्तव में आने वाले समय में बड़ी घटना घटने की संकेत दे रहा हैं। हालात ये से है की कभी दिमक लगा हुआ,सड़ा हुआ शाखा राहगिरों पर गिर सकता है!
क्या उसकी जिम्मेदारी वह किसान लेगा या लोक निर्माण विभाग लेगा, क्योंकि जिस प्रकार से स्थिति है पुन:वह पेड़ टुटकर गिरेगा,क्योंकि पुरा पेड़ ही निचे से सुख चुका है!
लोक निर्माण विभाग उक्त मामले को गंभीरता से ले और तत्काल उस आम के वृक्ष को कटवाये नही तो आने वाला समय अगर किसी के सांथ भी कोई दुर्घटना घटती है तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी लोक निर्माण विभाग की होगी, और ओंकारबंद के उस किसान की होगी जिन्होने सड़े गले पेड़ को देखते हुए भी कटाई नही कर रहे है!
कलेक्टर महोदय तत्काल लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करें और उस सुखे आम के वृक्ष को कटवाये!