भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव से मिलकर वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौपा…
रायपुर /वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, वाहन चालक, परिचालक,कार्यालय सहायक,कम्प्युटर आपरेटर,दैनिक श्रमिक,सुरक्षा श्रमिकों ने छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जी से मुलाकात कर नियमितीकरण,आकस्मिक्ता कार्यभारित,स्थायीकरण किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा है! जिसमें माननीय प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव जी ने वित्त मंत्री को फोन किया व मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित में फैसला लेना का आग्रह किया हैं।
उस वक्त सुकमा जिलाध्यक्ष देवदास भारती,प्रदेश कार्यकारिणी नरेन्द्र मालवीय,संभाग महामंत्री आशिष खोरा, शंकर नाग,दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष श्यामली कर्मकार, संभागाध्यक्ष है राजेन्द्र यादव,रामनाथ ठाकुर,प्रसाद राम,राजशेखर, कांगेर घाटी से – सूरज सिंन्हा,राजेश श्रीवास्तव, लछिन्दर नाग, मनिषा कश्यप/ बस्तर वन मंडल से रोमा सोनी, ताराचंद सेठिया, राजेश पटेल,सालिक कश्यप, ईश्वर,सोनाधर, फुलचंद
सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें!