दैनिक वेतनभोगी ने चावल के स्टॉक में पानी डालने से किया मना, तो नौकरी से हांथ धोना पड़ा
रायपुर / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के बसना ब्लाक में वेयरहाउस कार्पोरेशन लिमिटेड की कारनामें खुलकर सामने आया है। आज के जमाने में सचमुच में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, यदि पेट भरना है तो सच का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का साथ देना पड़ेगा, यदि आप सच के साथ रहेंगे तो दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे, दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जायेंगे!
येसे ही कारनामा हमें बसना के छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन शाखा में देखने को मिला है जहाँ पर हो रहे लाखों करोड़ो के भ्रष्टाचार , जिसकी शिकायत करने पर उसके अगले ही दिन एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को नौकरी से हांथ धोना पड़ा है!
वैसे तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है, जो वर्त्तमान में कांग्रेस के कार्यकाल में हुए कई तरह के भ्रष्टाचार के जाँच की बात करती है, लेकिन उन भ्रष्टाचारों का क्या जो वर्त्तमान में उनकी सरकार में ही धड़ल्ले से गोरख धंधा कर रहे है! हालात यह हो गए हैं कि अब सच बोलना भी मुश्किल हो रहा है, चाहे वह भाजपा के नेता रवि भगत हो या कोई आम मजदुर ,ऐसे ही सच बोलने की कार्यवाही छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन शाखा बसना में हुई है, जिसे सुनकर ईमानदारी से आपका विश्वास टूट जायेगा!
छिरौद कुमार चौहान छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन शाखा बसना में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे, जहाँ कई तरह की अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था, लेकिन छिरौद कुमार चौहान ने जब इन गलत कार्य करने के लिये मना किया तो वेयरहाउस कार्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजर ने उन्हें नौकरी से ही निकालने की धमकी दे दी!
बसना में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, जहाँ चावल का भंडारण किया जाता है और फिर यहाँ से वितरण की सुविधा दी जाती है! लेकिन यहाँ पदस्थ शाखा प्रबंधक महेंद्र कुमार द्वारा गाड़ी लोडिंग के एक से दो दिन पहले चावल ले स्टॉक पर अन्धाधुन रूप से पानी का स्प्रे या छिडकाव कराया जाता है. जिससे चावल की गुणवक्ता नष्ट हो जाती है,हाथ में छूते ही चावल पाउडर हो जाता है और पानी में भिगने के कारण वजन हो जाता था! इसके आलावा भी शाखा प्रबंधक पर अन्य कई तरह के आरोप लगाकर उच्च अधिकारीयों को छिरौद कुमार चौहान इमेल के माध्यम से शिकायत की थी, जिसके अगले ही दिन बिना किसी जाँच के एक पत्र जारी कर उनकी सेवा समाप्त कर दिया गया!
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन शाखा बसना ने सेवा समाप्ति का पत्र जारी कर बताया कि आपके द्वारा श्रीमान प्रबंध संचालक को फर्जी एवं झूठी शिकायत का पत्र प्रेषित किया गया, जिसके बाद प्रबंध संचालक महोदय से तत्काल कार्य से पृथक करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ, इसलिए आपकी सेवा समाप्त की जाती है!
छिरौद कुमार चौहान को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिल गई, छिरौद कुमार चौहान चाहता तो आराम से उन चावल के स्टॉक पर रोज पानी डालकर, या अन्य अनैतिक कार्य कर अपना जीवन यापन कर सकता था, लेकिन सरकार के साथ आम जनता को छल करना उसे नाकारा गुजरा, जिसकी शिकायत उसने ऊपर के अधिकारियों से की जिसके बाद उसे अपने इमादारी की सजा मिली!