नियमितीकरण,स्थायीकरण,आकस्मिकता कार्यभारित किये जाने के मांग लेकर मिला विधानसभा अध्यक्ष से :- चेमन बाई साहु प्रदेश उपाध्यक्ष
रायपुर / छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के महिला मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चेमन बाई साहु ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह जी से मुलाकात कर नियमितीकरण,स्थायीकरण,आरस्मिकता कार्यभारित के मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्रीमती चेमन बाई साहु ने बताया कि हम लोग वन विभाग में लंबे समय से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्य करते हुए आ रहे है, पिछले साल लगातार 48 दिनों तक अनिश्चित कालीन हड़ताल में रहे जिसमें वन मंत्री जी द्वारा आकस्मिकता कार्यभारित एवं स्थायीकरण किये जाने के दोनों मांग को दिपावली के पहले कर दिया जायेगा का आश्वासन दिया था।
किन्तु आज दिवस तक नही हो पाया है कार्यभारित का प्रस्ताव वित्त विभाग चला गया है वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी जी हां करेंगें कहते है लेकिन कर नही रहे हैं करके डा.रमन सिंह को अवगत कराया!
वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी लगातार प्रयास में लगे है कि येनकेन प्रकारेण यह दो मांग पुरा हो जाये! पूर्ववर्तीय शासन काल में जब वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लगातार 34 दिनों तक अनिश्चित कालीन हड़ताल किया तो,4000 रूपया श्रम सम्मान राशि का घोषणा हुआ जिसका लाभ आज मिल रहा है।
अब वर्तमान सरकार से अपेक्षा है इसी भाजपा शासन काल में जब डा.रमन सिंह जी मुख्य मंत्री था तब कैबिनेट ने सांख्येत्तर पद सृजन कर नियमितीकरण किया था। डा.साहब ने फोन लगाकर वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की आकस्मिक्ता कार्यभारित ,स्थायीकरण करने के लिये कहा है।
क्या पूर्व में जो डा.रमन सरकार के कार्यकाल में सांख्येत्तर पद सृजन करके नियमितीकरण किया था उसी प्रकार करेगा या उससे बेहतर करेगा यह देखने वाली बात है!