जांजगीर चांपा के वन परिक्षेत्र कार्यालय शक्ति में पदस्थ बाबु पर मेहरबान है वन विभाग के आला अधिकारी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के शक्ती जिला में वन विभाग के सक्ती वन परिक्षेत्र में बीते कुछ समय से बाबू की मनमानी की लगातार शिकायते प्राप्त हो रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कार्यालय शक्ती में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड 03 के रूप में पदस्थ रहे,अब उनका प्रमोशन होने के बावजूद परिक्षेत्र कार्यालय की खुर्शी में काबिज होकर बैठे हुए है ! जबकी सहायक ग्रेड 02 का पद वन परिक्षेत्र कार्यालय के लिये स्वीकृत नही रहता है उसके बाद भी नियमों को तार तार करते हुए सहायक ग्रेड 02 वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ किये हुए है, इसमें मुख्य वन संरक्षक की लापरवाही होगी,या वन मंडलाधिकारी की जो नियम को एक तरफ किनारे में रखकर कार्य संपादन करवा रहे है!
वन परिक्षेत्र शक्ति में पदस्थ बाबु शक्ति कार्यालय का खुर्शी छोड़ने को तैयार नहीं हैं क्योंकि मलाई का खान बन चुका है शक्ति परिक्षेत्र, अगर विधिवत जांच किया जाये तो अनेको खाता फर्जी निकलेंगे,बिना मजदुरी किये भुगतान हुए है!
पदोन्नती हुए तकरीबन दो वर्ष हो चुके है उसके बाद भी उसे परिक्षेत्र कार्यालय में बिठाये रखना एक गंभीर संकेत को दर्शाता है, बहुत बड़ा पोल का खुलासा हो सकता है , क्योंकि अपने पुराने पद पर ही बाबू की कुर्सी संभाले हुए हैं।
शक्ती परिक्षेत्र के ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं जो चौंका देने वाली है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के अनेक जगहों पर इन बाबुओं के सह पर ही अवैध आरामील का संचालन किया जा रहा है। जिससे इनकी अवैध कमाई भी चरम सीमा पर है। जिले में अनेक जगहों पर अवैध आरामील का संचालन किया जा रहा है। इस अवैध तरीके से संचालित हो रहे आरामिल में तमाम तरह के दो नंबर के लकड़ी की चिराई भी इन विभागीय संरक्षक बाबुओं के सह पर बड़े आसानी से चल रहा है। जिससे शासन को प्रति वर्ष लाखों का नुकसान हो रहा है,आखिर वन विभाग की क्या मजबूरी है जो येसे नामित लिपीक को पदस्थ किये हुए है कहीं इसकी सांठ गांठ उच्च लेबल के अधिकारियों तक के तो नही है जो ग्रेड 03 से ग्रेड 02 होने पर भी बिना स्वीकृत स्थान पर बिठाये हुए हैं।
अगर उस बाबु के संपत्ती की जांच किया जायेगा तो आय से अधिक संपत्ती निकलेगा, क्योंकि यही वन परिक्षेत्र कार्यालय शक्ति है जहां पर लोरमी से आए हुए परिक्षेत्र अधिकारी पदस्थ है जो कैसबुक जैसे महत्वपूर्ण चिजों को लेकर उड़ान भरी हुई हैं। जिसका लंबा चौड़ा शिकायत हो चुका है,और जांच भी किन्तु उन्हे आज तक निलंबित नही किया गया है ,अगर विभाग के आलाधिकारी शक्ति वन परिक्षेत्र कार्यालय में पदस्थ लिपीक सहायक ग्रेड 02 को जांजगीर चांपा जिला से बाहर जिला में स्थानांतरण नही किया जायेगा तो काले कारनामें के भेंट वन मंडलाधिकारी,मुख्य वन संरक्षक सभी चढ़ेंगें क्योंकि उनके आंख के निचे है वह बड़ा बड़ा कारनामा हुआ है जिसे जानकर अधिकारी दंग रह जायेगें।