समस्त देशवासियों एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
रायपुर / छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ने पुरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया!
सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार गंभीरता से लेते हुए दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के हित में निर्णय लें, देर से किया हुआ न्याय भी अन्याय के समान होता है,इसलिये समय रहते न्याय करने की सरकार से अपील किया है।
वित्त मंत्री सुलझे हुए है लेकिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लोगों को क्यों उलझा रहे है समझ से परे है, सरकार समय रहते दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लोगों के सांथ न्याय करें ताकी पूर्ण रूप से हम स्वतंत्र हो सके ! हम आज भी गुलाम है विभाग में स्वतंत्र नही है,इसलिए 15 अगस्त पर सरकार से अपेक्षा है कि वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी के लिये आकस्मिक्ता कार्यभारित सेवा नियम लागु करें, नियमितीकरण करें,स्थायीकरण करें!
समस्त देशवासियों एवं दैनिक वेतन भोगियों को 15 अगस्त की बधाई एवं शुभकामनाएं !
चिराग बुझने न पाये येसा निर्णय किजीयें!
हम स्वतंत्र हो जायेगा,नियमितीकरण,स्थायीकरण का तोफा दिजीयें!
गिरधर जैन प्रदेश उपाध्यक्ष
देश आजाद हुआ है , पर दैनिक वेतनभोगी आज भी गुलाम है!
नियमितीकरण कर दो सरकार,आपको मेरा यहीं पैगाम हैं।
समस्त दैनिक वेतनभोगी भाईयों को 15अगस्त की हारिक शुभकामनाएं!