सरायपाली क्षेत्र के ग्राम केना में गाली गलौच को लेकर हुई मारपीट
रायपुर / महासमुंद जिला ग्राम केना में गाली देने से मना करने को लेकर शुरू हुए विवाद में पिता-पुत्र के साथ मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ सरायपाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को प्रार्थी प्रमोद ने बताया कि 11 अगस्त को उसके घर के सामने रूपेश नंद गाली गलौज कर रहा था। गाली गलौच करने से मना किया तो रूपेश नंद गाली गलौज ‘कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।
मारपीट करता देख उसका डोलामणि दीप आया और छुडाने लगा तो आरोपी रूपेश दीप का बड़ा भाई मुकेश नंद, त्रिभुवन साहू के घर के पास खडा था, वह राड लेकर दौड़ते हुए आया और राड से उसके लड़के के सिर में मार दिया, जिससे चोट आई। मामले में आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज विवेचना में लिया गया हैं।