रायपुर कै दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने राजस्व मंत्री से मिलकर सौपा ज्ञापन
रायपुर / रायपुर वन मंडल में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने राजस्व मंत्री से मिलकर नियमितीकरण,स्थायीकरण,आकस्मिकता कार्यभारित सेवा नियम लागु किये जाने के मांग को लेकर मुलाकात किये है! राजीव स्मृति वन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी,गोढ़ी,जोरा नर्सरी के लोगों को 4000 रूपया श्रम सम्मान राशि का भुगतान नही किया जा रहा है। जबकी वित्त विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि जिन्हे श्रमायुक्त दर पर वेतन भुगतान हो रहा है येसे उच्च कुशल, कुशल,अर्धकुशल,अकुशल श्रमिकों को 4,000 रूपया भुगतान किया जाना है,किन्तु रायपुर वन मंडल के अंर्तगत राजीव स्मृति वन, जोरा,गोढ़ी में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी को भुगतान नही किया जा रहा है।
जिसके कारण दैनिक वेतनभोगी बहुत ही परेशान है,नाराज दैनिक वेतनभोगी लोग हड़ताल में जाने का मुड बना रहे है,जल्द ही रायपुर वन मंडल के दैनिक वेतन भोगी हड़ताल में जायेंगे
रणनीति बन चुका है।