कांकेर में हाथी ने निगरानी दल पर किया हमला, रेंजर के पैर हुए फैक्चर
रायपुर / छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक हाथी ने निगरानी दल पर हमला कर दिया गया,जिससे रेंजर विजय पटनायक फिसलकर गिर गए, उनके पैर में फैक्चर हो गया। साथी कर्मचारियों ने तुरंत रेंजर को वहां से निकाला और पखांजुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पखांजुर के ग्राम पिण्डकसा में 24 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे की है। निगरानी दल हाथी के पद चिन्हों का पीछा कर रहा था। इसी दौरान हाथी अचानक जंगल से निकला और दल की ओर दौड़ पड़ा,जिससे हादसा हो गया।
वन विभाग ने हाथी की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाते हुए निगरानी टीम बना कर लगातार गस्त करा रहे थे उसी बीच में यह घटना घटा हैं। पिण्डकसा और आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल जाने से रोका गया है। ईलाके की बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई है। ग्रामीणों से हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है,पिछले एक महीने से यह हाथी पखांजुर क्षेत्र में उत्पात मचा रहा है,वह घरों में घुसकर तोड़फोड़ कर रहा है। फसलों को खा रहा है और रौंद रहा है, हाथी के डर से क्षेत्र के किसान और ग्रामीण परेशान हैं।
आम जन लगातार वनों पर अतिक्रमण कर रहे है जिसके कारण वन्य जीव गांवों की ओर प्रवेश कर रहे है!
दरअसल सरकार खुद वनाधिकार पट्टा बांटकर गलत कर रहा है, वनाधिकार पट्टा के कारण ही लोग आये दिन जंगल का अधाधुन कटाई कर रहा है! जिसके कारण वन्य प्राणी जंगल से गांवों की ओर प्रवेश कर रहा है, सरकार को वनाधिकार पट्टा पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिये। ताकी लगातार जंगलों में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर लगाम लग सके,और वन्य जीव सुरक्षित रह सकें।