भानपुर वार्ड नंबर 01 बना शराबियों का अड्डा, असमाजीक लोग साम और रात में भानपुर में डालते है डेरा
रायपुर / महासमुंद जिला के बागबाहरा, वार्ड नंबर 01 भानपुर बना शराबियों का अड्डा
प्रतिदिन असमाजिक तत्व के व्यक्ति लोगों का जमावड़ा रहता है। पुरे बागबाहरा नगर के लोग निकलकर साम को भानपुर पहुंचते है, और तालाब के पास साम से रात्री तक लोगों का जमावड़ा रहता है।
गुप्त सुत्रों से पता चला है कि कुछ लोग भानपुर में शराब भी बेंचते है जिसके कारण देर रात्री तक लोगो का आवागमन रहता है!
भानपुर वार्ड नंबर 01 के छोटे छोटे बच्चे भी बिगड रहे है,नसे के हालात में झुमते रहते है, और अनावश्यक मां बहन का गाली गलौच करते रहते हैं।
आज हालात येसा हो गया है कि भानपुर में लोगों को पहचानना मुश्किल हो गया है, क्योंकि भानपुर में बाहरी लोगों का डेरा रहता है।
येसे असामाजिक तत्व के ब्यक्ति लोग सार्वजनिक स्थानों पर जैसे कॉलेज मैदान, स्कूल परिसर, बस स्टैंड, तालाब किनारे या अन्य सुनसान जगहों पर कचरा और गंदगी फैलती है! ऐसे अड्डों पर अक्सर शराब की बोतलें, कांच के टुकड़े और अन्य गंदगी बिखरी रहती है, जो खिलाड़ियों और आम लोगों के लिए खतरा पैदा करते हैं, खासकर बच्चों के लिए! सुनसान जगह या खाली मैदानों को शराबी अपना अड्डा बना लेते हैं!
रात के समय लोग भानपुर तालाब, शितला मंदिर,व तालाब के पास खुला मैदान इन स्थानों पर आकर शराब पीते हैं और वहीं पर अपनी बोतलें फेंक देते हैं!
कई बार इन स्थानों के बारे में पुलिस या सुरक्षाकर्मी सूचना दिया गया हैं लेकिन वे शराबियों पर नियमित रूप से कार्रवाई नहीं करते, जिससे उनका हौसला बुलंद रहता है।
बोतलें और अन्य कचरा फेंकने से सार्वजनिक स्थान गंदगी का ढेर बन जाते हैं।
शराबी कभी-कभी सड़क पर ही लुढ़क जाते हैं, और गंदी गंदी मां बहन की गालियां देना चालु कर देते है जिससे आसपास के लोगों को भी बहुत परेशानी होती है जिस पर कार्यवाही अतिआवश्यक है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, नगर पालिका, शासन प्रशासन , विशेष रूप से पुलिस प्रशासन उक्त मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें।