केशव नायकराम चन्द्राकर को कुर्मी समाज रायपुर राज के अध्यक्ष बनाये गये
रायपुर / बागबाहरा खुसरूपाली निवासी, और बागबाहरा ब्लाक के जनपद अध्यक्ष केशव नायक राम चंद्राकर को छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज रायपुर राज क्षेत्र के अध्यक्ष बनाया गया। श्री चंद्राकर लंबे समय से समाजसेवा में जुटे हुये है जिसके कारण उन्हे समाज की ओर से अहम जिम्मेदारी दिया गया हैं। मिलनसार और सरल स्वभाव,जनसेवक केशव नायकराम चंद्राकर को समस्त समाजिक जनों ने बधाई दिया और हर्ष जताया।