सीसीएफ प्रभात मिश्रा के आड़ में काननपेंडारी में पदस्थ उप वनक्षेत्रपाल ताण्डे कर रहे है दादागिरी
सीसीएफ साहब की चुप्पी सवालों के घेरे में
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग के बिलासपुर वन वृत्त के काननपेंडारी जूं में विगत 15-16 वर्षों से एक ही जगह में पदस्थ कर्मचारी रमेश ताण्डे उप वन क्षेत्रपाल लगातार निचले स्तर के कर्मचारियों पर अपमानित जनक व अश्लील शब्दो का प्रहार कर रहे है!
कानन पेंडारी में वन रक्षक थे तब से पदस्थ है पदोन्नति के बाद भी उसी स्थान पर उसे पदस्थ किया हुआ है लगभग 15-16 वर्षे से अधिक हो गये है एक ही जगह पर जमें! स्थानान्तरण नीति का पालन नही किया जा रहा है, निचले स्तर के दैनिक वेतनभोगी महिलाओं व पुरूषों के सांथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए अशलील गाली गलौच किया जाता है जिसकी शिकायत वन मंडलाधिकारी,एसडीओ रेंजर से किया जा चुका है किन्तु अब तक कोई कार्यवाही नही हुआ है।
रमेश ताण्डे उप वनक्षेत्रपाल द्वारा कहा जाता है कि डीएफओ,सीसीएफ सब मेरा आदमी है,तुम लोग मेरा कुछ नही उखाड़ सकते येसा दादागिरी के सांथ धमकाया जाता है।
काननपेंडारी में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी चंद्र प्रकाश वस्त्रकार जो कि जूं में कीपर का कार्य करते हुआ आ रहा था उसे रमेश ताण्डे ने अनाप शनाप मां बहन का गाली गलौच करते हुए कार्य से पृथक कर दिया।
उसके बाद कुछ महिलाओं के सांथ भी अमर्यादित तरिके से पेश आया था जिसके संबंध में पूर्व में सीसीएफ कार्यालय का घेराव किये जाने का अल्टीमेटम दिया गया था!
तृतिय वन कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने आकर रमेश ताण्डे को समझाया और माफी मंगवाया, रमेश ताण्डे ने दैनिक वेतनभोगियों से मांफी मांगा और आपसी सहमती से घेराव निरस्त हुआ!
किन्तु वहीं हरकत को आज फिर दोहरा दिया गया है, रमेश ताण्डे उप वन क्षेत्रपाल ने श्रीमति उमा वस्त्रकार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली दिया गया। न्याय की गुहार लगाने डीएफओ, एसडीओ,रेंजर को पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नही! रमेश ताण्डे उप वन क्षेत्रपाल के आदत में सुमार है कि जब चाहे किसी भी महिला या किसी भी पुरूष को मां बहन, अशोभनीय, अमर्यादित गाली गलौच कर सके,हमेंशा सीसीएफ साहब प्रभात मिश्रा का धमकी देता है कि उसके रहते मेरा कोई बाल पाका नही कर सकता!
अब सीसीएफ साहब प्रभात मिश्रा भी सवालों के घेरे में है कि
येसे कर्मचारियों को इतनी स्वतंत्रता क्यों ,सीसीएफ साहब क्या रमेश ताण्डे उप वन क्षेत्रपाल के उपर कार्यवाही करेगा या अपने सर में सारे जिम्मेदारी उठा लेगा!
येसे अनेको मामला है जिन्हे बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा साहब संरक्षण दिये हुए है, स्थानान्तरण नीतियों को ताक में रखकर कार्य कर रहे है जैसे कि रमेश ताण्डे वनपाल 15-16 वर्षों से एक ही जगह कानन पेंडारी में जमें है! रामजी मिश्रा सहायक ग्रेड 02 15-16 वर्षो से कोरबा वन मंडल कार्यालय में जमें हुए है, शिव वस्त्रकार नियमित डाटा एन्ट्री आपरेटर 12-13 वर्षो से कटघोरा वन मंडल कार्यालय में एक ही जगह जमें हुए हैं।
यादराम देवांगन सहायक ग्रेड 02 शक्ति परिक्षेत्र वन मंडल चांपा में लंबे समय से जमे हुए हैं। विजय कुमार निकोशे सहायक ग्रेड 02 विगत 15-16 वर्षों से धरमजयगढ़ वन मंडल कार्यालय में जमें हुए है!
इन सब पर बिलासपुर सीसीएफ मेहरबान है जिसके कारण स्थानान्तरण नीति को चुनौती देते हुए, लंबे समय तक एक ही जगहों पर बिठाये हुए है।
बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा का अगले माह रिटायरमेंट है क्या कार्यवाही करता है या दाग लेते हुए सेवा निवृत्त होते है!