धरमजयगढ़ वन मंडल बना अपराधियों का गढ़, न कोई कार्यवाही न कोई सजा
रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में बिते कुछ दिनों में काष्ठागार डिपों में निविदा फार्म भरा जा रहा था!उसी समय विभाग के हि दैनिक श्रमिक के द्वारा अपने जेब से फार्म निकालकर डाल रहा था और पकड़ा गया, जिसके संबंध में कुछ मिडिया पर्टल व समाचार पत्र में प्रकाशन भी हुआ था!
उक्त प्रकरण में दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही किया गया,इससे येसा प्रतित होता है कि अधिकारी भी इस मामले संलिप्त रहा होगा जिसके कारण आज तक कार्यवाही नही हो पाया! धरमजयगढ़ में लगातार दोषियों को बंचाने का कार्य किया जा रहा हैं।
मामला यह भी है कि एक दैनिक श्रमिक के खिलाफ एक महिला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी,उस दौरान उक्त दैनिक श्रमिक फरार रहे थे जिसकी जानकारी धरमजयगढ़ के उप वन मंडलाधिकारी को था, उसके बाद भी फरार रहे येसे दैनिक श्रमिक का वेतन भुगतान कर दिया गया है! पता नही किस हद तक सहयोग करने की विचार में है धरमजयगढ़ के अधिकारी,अगर धरमजयगढ़ वन मंडल में जितने भी राजसात वाहन निलाम हुए है,उसकी सुक्ष्म रूप से जांच किया जाये तो पता चल जायेगा कि कितना गोलमाल है!
धरमजयगढ़ वन मंडल के काष्ठागार डिपों एवं उत्पादन ईकाई परिक्षेत्र में लिपिक पदस्थ नही होने के कारण ही ये दुर्दशा हो रही है।