वन परिक्षेत्र अधिकारी आशिफ खान पर व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप कलेक्टर से शिकायतव न सभापति प्रतिनिधि दीपक टंडन ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन
रायपुर / सारंगढ़ जिला के बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र मे कई वर्षों से हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ वन सभापति प्रतिनिधि दीपक टंडन ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है बता दे ग्राम पंचायत पिरदा मे धरती आबा शिविर मे भ्रष्ट रेंजर आशिफ खान को सस्पेंड कर कार्यवाही की मांग की है इस पर दीपक टंडन ने बताया की बिलाईगढ़ वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जानकारी मांगने पर उलजुलूल बातें करके टाल दिया जाता है प्रति वर्ष ईंट भठ्ठा और आरमिल संचालको से कमिशन लेकर उनको वन्य लकड़ियों को कटवाने व जलाने दिया जाता है जबकि वन्य पेंड़ो की संरक्षण की आवश्कता है आज भारी मात्रा मे सैगोन सराई कर्रा जैसे लकड़िओ को कोचीयो के पास बेचने का धंधा बना लिया है और बिलाईगढ़ बैरियर से लाखो की लकड़िया निकलती है जिसमे स्वयं वन परिक्षेत्र अधिकारी बैठते है साथ ही वन्य भूमि पर अपने करीबिओ को काबिज करते जाना समझ से परे है वन्य प्राणियों को करंट तार लगाकर उनकी हत्या कर दिया जाता है उनका ना तो कोई आंकड़ा है ना ही उनका पोस्टमार्टम का कोई हिसाब है बिना पोस्टमार्टम के मरे हुए जीवो को गायब कर दिया जाता है पैधा रोपण के नाम पर लाखों करोड़ो रुपये आहरण कर गबन कर दिया जाता है कक्ष क्रमांक 407 झरनी RDF कक्ष क्रमांक 438 धनसिर सालिहा एन.आर. जामनारडीह RDF तेंदुदरहा NR गाताडीह RDF तार फेंसिंग घेराव ये सभी कार्यों को मार्च तक पूर्ण हो जाना था जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है और इसका रेता, गिट्टी,मटेरियल और मजदूरी का पैसा निकल चूका है इतना भ्रष्टाचारी वन परिक्षेत्र अधिकारी आशिफ खान द्वारा अपना जेब भरने का कार्य किया जा रहा है मैंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर श्री कनौजे जी को भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है और ज्ञापन सौपा है अगर इसपर कार्यवाही नहीं होती तो जनपद क्षेत्र के जनमानस अपने कार्यकर्ताओ के उग्र आंदोलन करूँगा
वही कलेक्टर संजय कनौजे ने कमेटी गठित कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है