कर्मचारियो पर हुए घातक हमले पर प्रान्ताध्यक्ष अजित दूबे ने की न्याय की मांग करते हुए घटना स्थल का किया निरीक्षण
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में दिनांक 22/06/2025 को डौंडी (बालोद) में भू-जल संरक्षण कार्य का निरीक्षण कर कर रहे कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया। इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के *प्रांत अध्यक्ष अजीत दुबे* 24/06/2025 को बालोद पहुंचे एवं पीड़ित कर्मचारियों से मुलाकात कर जानकारी ली। तत्पश्चात वनमंडलाधिकारी श्री दीपेश कपिल व एसपी श्री योगेश पटेल से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सुरक्षा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। अब तक 6 नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। अध्यक्ष ने कर्मचारियों से सतर्क रहकर कार्य करने की अपील की।प्रतिनिधि मंडल में रामकिशुन साहू, मूलचंद शर्मा, विनोद मिश्रा, तरुणेंद्र रजक, मुक्तेश्वर वर्मा, मनीष कुशवाहा,मो.रिजवान रिजवी, श्यामलाल डडसेना, श्रीमती लीना परते, श्रीमती रेणु निषाद, सीरीज ब्रम्हभट्ट, कृष्णापुरी गोस्वामी, कमलनारायण साहू, राजेश उपाध्याय, नवीन तिवारी, आजाद राय व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। जानकरी प्रान्त संगठन सचिव पवन पिल्लै ने दी।