बागबाहरा बिजली आफिस की मनमानी, अधिकारी सुनने का नाम नही लेते, आम जनता है परेशान
रायपुर / महासमुंद जिला के बागबाहरा विकास खण्ड में बिजली विभाग के अधिकारियों से आम जन तरस्त है,परेशान है!मंडी के पास ट्रासफार्मर विगत 01 माह से खराब है जिसकी सूचना कंप्लेन्ट बिलजी विभाग के अधिकारियों के दिया गया है,किन्तु आज दिवस तक कोई भी पहल नही किया गया!भरे बरसात में लोग तरस्त है थ्रीफेस लाईन नही होने के कारण बोर नही चल पा रहा है जिसके कारण लोगों पानी पीने का नसीब भी नही हो पा रहा हैं। वहां पर कारीगर (लोहार)जो कारीगरी कर अपने जीवन यापन करते हुए आ रहा है,वह मत्था ठोंक रहा है, क्योंकि उन्होने थ्रीफेस मोटर फिट कर उपनी कारीगरी को बखुबी से करते आ रहे थे किन्तु वर्तमान में उनकी रोजीरोटी छिन गया है!
पहलीबार बागबाहरा के बिजली अधिकारियों की मनामनी देखने को मिला है, न जाने क्यों येसा कर रहे है समझ से परे है!अगर समय रहते मंडी के पास ट्रासफारमर का सुधार नही किया जाता है तो उक्त मामले की शिकायत मुख्य मंत्री से किया जायेगा,और बिजली आफिस का घेराव भी किया जायेगा।