वन विभाग के नारायणपुर एसडीओ की सरकारी वाहन का जबरदस्त एक्सीडेंट
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग ने राज्य कैम्पा मद से रेंजर लोंगों के राशि एलाट कर शासकीय वाहन बोलेरों का क्रय किया था,उक्त वाहनों को रेंजर लोगों को आबंटित किया गया था।
नारायणपुर वन मंडल के पश्चिम सोनपुर परिक्षेत्र को शासकीय वाहन बोलेरो आबंटन हुआ था, किन्तु उस वाहन को नारायणपुर एसडीओ ने रख लिया था! उक्त वाहन को एसडीओ द्वारा रख लिये जाने के कारण रेंजर के वाहन चालक को कार्य से पृथक कर दिया था और अन्य बाहर परिक्षेत्र के वाहन चालक को,रखकर गाड़ी चलावाते हुए रायपुर ले गया था, जो शासकीय वाहन कांकेर और रायपुर के मध्य में बुरी तरह से एक्सीडेंट हुआ है उक्त घटना लगभग 02 मई का है।
कितनी लापरवाही नजर आ रहा है जो शासकीय वाहन वन परिक्षेत्र अधिकारी को एलाट हुआ है उस वाहन को एसडीओ अपने पास रखकर उसका उपयोग किया जा रहा हैं। और यह वाहन नारायणपुर वन मंडल का भ्रमण कम रायपुर का भ्रमण ज्यादा करता है!
उक्त शासकीय वाहन क्रमांक CG02AU2125 अधिक्तर रायपुर में घुमते फिरते हुए देखा गया हैं।
वन विभाग में वाहनों को वन भ्रमण व सतत् निगरानी के लिये क्रय कर आबंटित किया गया है न कि सैर सपाटा व घर आने जाने के लिये। अगर घर आना जाना करना है तो अपने पर्सनल वाहन से आने एवं जाने का काम करे,शासकीय वाहन का उपयोग क्यों, इसका लागबुक वन भ्रमण में लेख किया जायेगा।
सप्ताह में एक दिन दो दिन रहते है मुख्यालय में अपने निज निवास में, शासकीय संपत्ती का दोहन न हों इस पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।