पठारीमुड़ा के किसानों को न्याय दिलाने के लिये आगे आये :- रामगुलाम सिंह ठाकुर
रायपुर / महासमुंद जिला के बागबाहरा तहसील के ग्राम सिर्री पठारीमुड़ा के ग्रामीणों से पैसा लेकर ढंकार गये पटवारी,न्याय के लिये दर बदर भटक रहे है गरीब किसान, बागबाहरा तहसील में जमीन दलाल सक्रीय है! उनके कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग प्रदान करने वाले कुछ पटवारी , आरआई तहसीलदार भी सक्रीय है!
ग्राम सिर्री पठारीमुड़ा में ग्रामिण विगत कई वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज होकर कास्तकारी करते हुए अपने परिवार का जीवन यापन करते हुए आ रहे है! जिसमें कुछ दलाल व अतिक्रमणकारियों के द्वारा उनके काबिज भूमि को हंथियाने का प्रयास किया जा रहा है।
पिड़ित ग्रामिणों के द्वारा बताया गया कि पुनऊ राम केंवट,जीवराखन,भागीरथी,मंगलु से रूपेश सिन्हा पटवारी जो ग्राम पचरी (झलप) निवासी है उन्होने काबिज चढ़ाकर नक्शा खसरा तैयार पट्टा बनाने के नाम से एक एक पिड़ित पक्ष से 50,000-50,000 रूपया लिया है किन्तु आज तक कोई काम ही नही किया!
जिस भूमि पर कास्तकारी करते हुए आ रहे है उस किसानों का नाम से काबिज न चढ़ाते हुए उक्त भूमि पर पटवारी द्वारा रिकार्ड में दुसरें व्यक्ति का काबिज चढ़ा दिया गया हैं जिसके कारण आज स्थिति विवादस्पद हो गया है!
CG संचार क्रांति न्यूज ने जब उक्त मामले का प्रकाशन किया तो,अनुविभागिय अधिकारी ने नोटिस भेजकर साक्ष्य प्रस्तुत करने हेतु कहा,जब साक्ष्य लेकर पहुंचा तो ग्रामीणों को चुटकी बजाते हुए भगा दिया गया, एसडीएम का बात करने का तरीका व सैली पुरा के पुरा दादागीरी जैसे था!बागबाहरा में तानाशाह राज चल रहा है जिसके कारण आम जनता दर दर भटक रहे हैं जब एक पत्रकार से एसडीएम इस तरिका से बात कर रहा था तो आज जनता से किस तरह से पेश आता होगा!
ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना के संरक्षक दादा ठाकुर रामगुलाम से मुलाकात कर अपनी पीड़ा और ब्यथा सुनाया और बागबाहरा तहसील में चल रहे जमीन घोटाला की कहानी से अवगत कराया।
दादा ठाकुर रामगुलाम ने आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ीया क्रांति सेना गरीब दिन दुखी किसानों के लिये लड़ते आ रहा है और आगे लड़ते रहेगा,जितने जमीन का कालाबाजारी गोरखधंधा कर रहे है उन सबको सबक सिखाया जायेगा। गरीब किसान के सांथ अन्याय नही होगा,न हम होने देंगें जहां तक आवाज उठाना होगा हम आवाज उठायेंगें अगर जंगी आंदोलन करना पड़े तो वह काम भी करेंगे।
दादा ठाकुर रामगुलाम ने ये भी कहा की मैं स्वयं कलेक्टर, एसडीएम,तहसीलदार से मिलुंगा,गरीबों के सांथ अन्याय बिल्कुल नही होने दुंगा कहा!
वास्तव में पठारीमुड़ा का जब नक्शा खसरा देखा गया तो बहुत सारी विषंगतियां देखने को मिला है,पैसों के बल पर बहुत सारे जमीनों को रिकार्ड दुरूस्त कर दिया गया है!
भले गरीब का हक छिन जाये लेकिन अमीरों का हक जबरदस्ती बना दिया जाये।