दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों की उप मुख्य मंत्री अरूण साव से मुलाकात
रायपुर/ छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के सरायपाली के कार्यकारिणी सदस्यों ने छत्तीसगढ़ के उप मुख्य मंत्री अरूण साव जी से सरायपाली में मुलाकात कर नियमितीकरण,स्थायीकरण,आकस्मिकता कार्यभारित सेवा नियम लागु किये जाने के मांग को लेकर ज्ञापन सौपा!
भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान के तमाम मंत्री दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के धरना स्थल पर जाकर घोषणा किया था कि आप लोग भाजपा की सरकार बनाओ,जब हमारी सरकार बनेगी तो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो को नियमितीकरण किया जायेगा,स्थायीकरण किया जायेगा।
आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है,01 साल 08 माह होने वाला है,दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में काफी नराजगी दिखाई पड़ रहा है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने आगे बढ़कर उप मुख्य मंत्री अरूण साव जी के ज्ञापन सौंपा है!
15 अगस्त के पहले एकबार हल्ला बोलने की तैयारी में है वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी,क्योंकि उम्र गुजरते जा रहा है 20-30 साल सेवा करने के बाद भी कुछ नही मिला!
दैनिक वेतनभोगी के रूप में अधिकारी मंत्री रख लेते है सब काम करवाते है,आखरी में क्या मिलता है,न ठीक से रोटी,न कपड़ा,न मकान इस स्थिति में बच्चे घर से लात मारकर नही निकालेंगे तो क्या करेंगे!
वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो ने वर्तमान सरकार के सभी मंत्री से निवेदन करता है कि मानवता का परिचय देते हुए सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमितीकरण करें!
प्रदेश महामंत्री राजकुमार चौहान ने कहा 2047 को किसने देखा है, वर्तमान में तो दैनिक वेतनभोगी जिन्दा रहकर भी मरने जैसा है, विकास वर्तमान में हों,,,,हमारे विनास के बाद विकास किस काम का है!