वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में बड़ा वित्तीय घोटाला,2 कर्मचारी गिरफ्तार
रायपुर / छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर जनपद पंचायत का मामला है। जनपद पंचायत कार्यालय में सबको झकझोर देने वाला एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है!
कार्यालय में पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल ने मिलकर 83 कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड (PF) की लगभग 12 लाख रुपए की राशि का गबन किया है,उक्त मामले में जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सीईओ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निजामुद्दीन खान ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया कि लेखापाल के सांथ मिलीभगत कर कम्प्यूटर ऑपरेटर ने पीएफ की राशि कर्मचारियों के खाते में जमा करने के बजाय अपनी पत्नी के निजी खाते में ट्रांसफर कर दिया जो कि गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल को गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गबन की गई राशि का इस्तेमाल आरोपी ने ऑनलाइन मार्केटिंग और ट्रेडिंग में किया ! फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है,आगे बहुत कुछ बाते निकलकर सामने आ सकता है।