बलौदाबाजार जिला में मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापवाही का मामला सामने आया
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापवाही का मामला सामने आया है। वहां पलारी विकासखंड के लच्छनपुर गांव स्थित एक शासकीय स्कूल में 78 बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना खिला दिया गया जिसके बाद पुरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
78 बच्चों को एंटी रेबीज वैक्सीन
ग्रामीणों के अनुसार स्कूल में बच्चों को जो भोजन परोसा गया, उसे पहले एक कुत्ता चाट गया था, उसके बावजूद बिना जांच और संज्ञान के, उसी भोजन को बच्चों को खिला दिया गया। जब मामला सामने आया तो गांव में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल 78 बच्चों को एहतियातन एंटी रेबीज वैक्सीन लगाया।
महिला स्व सहायता समूह की लापरवाही इस मिड डे मील की जिम्मेदारी एक स्थानीय स्व सहायता समूह को दी गई थी, जिस पर पहले भी कई बार खराब गुणवत्ता वाले भोजन, कीड़े-चींटी मिलने और अव्यवस्था के आरोप लग चुके हैं। ग्रामीणों की चेतावनियों के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया और अब बच्चों की जान खतरे में आ गई।
mid day meal प्रशासन हरकत में, पर जवाबदेही अब भी अधूरी घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, बीईओ और स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और बच्चों, पालकों व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। लेकिन अभी तक दोषियों पर न तो कोई सख्त कार्रवाई हुई है और न ही एफआईआर दर्ज की गई है।
विधायक का तीखा पत्र ‘सिस्टम को झकझोरने वाली घटना कसडोल विधायक संदीप साहू ने इस पूरे घटनाक्रम को सिस्टम की विफलता का आइना करार देते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल दोषियों को बर्खास्त करने और एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मिड-डे मील योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए नई नीति की आवश्यकता जताई है।
ग्रामीणों का गुस्सा: चेतावनी नहीं, कार्रवाई चाहिए
लच्छनपुर गांव में आक्रोश चरम पर है। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यह घटना उनके बच्चों की जान से खिलवाड़ है और अब केवल चेतावनी या नोटिस से बात नहीं बनेगी। दोषी स्व सहायता समूह को हटाकर जिम्मेदार संस्था को भोजन व्यवस्था सौंपने की मांग की जा रही है।
mid day meal महिला समूह छीना मध्यान्ह भोजन का काम इस मामले में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया है प्रारंभिक जांच में पाए गए तथ्य के आधार पर जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्यान्हभोजन संचालन से अस्थायी रूप से पृथक कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन संचालन अस्थायी रूप से संस्था प्रमुख को सौंपा गया है।
प्रधानपाठक और संकुल समन्वय को नोटिस
एसडीएम पलारी के अनुसार शिकायत की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक और संकुल समन्वय को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।