अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने किया थाना का घेराव,
रायपुर / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला अंतर्गत तेन्दुकोना थाना क्षेत्र के ग्रामिणों ने अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने बुंदेली चौकी का किया घेराव!ग्रामीणों ने किया पुलिस चौकी में हंगामा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के घर महुआ शराब बेचने की शिकायत थाना तक पहुंचा!
दरअसल मामला महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत छूईहा एवं आश्रित ग्राम फिरगी के ग्रामीणों ने आज बुंदेली पुलिस चौकी का घेराव किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब के संबंध में लगातार शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है जिसके कारण आज आक्रोशित महिला एवं पुरुष लगभग 500 सौ की संख्या में ग्रामीणों ने चौकी का घेराव किया!
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही महिला जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं उसके पति और दोनो गांव के माहौल को खराब कर रहा है ! स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को 20 रुपए और 10 रुपए में महुआ शराब पीने के लिए देती है इसकी शिकायत गांवों वालो को मिलते ही, सबसे पहले जिला कलेक्टर से शिकयत किए लेकिन आज दिवस तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है!
आज फिर गांवों में अवैध रूप से खुलेआम शराब बेचने पर घुस्सायें ग्रामीणों ने बुंदेली चौकी का घेराव किया हैं।