रूखमणी ने कुल्हाड़ी से सूरज के सिर व गर्दन पर वार करके उतार दिया मौत के घाट
रायपुर / महासमुंद जिला के खल्लारी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली में एक बेटे ने ही अपने मां को ही पत्नी को बनाऊंगा कहकर मारपीट करने वाले व्यक्ति को उसकी ही मां ने कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
उक्त मामले को लेकर मृतक के भाई ने खल्लारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया , आरोपी महिला खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने डोंगरीपाली निवासी राजेन्द्र सोरी की रिपोर्ट के आधार पर बताया है कि वह 23अगस्त की शाम के समय अपने घर में मां ऱूखमणी पत्नी आरती, छोटे भाई धनंजय के सांथ था,उसी समय बड़े भाई सूरज सोरी बाहर से आया और गाली गलौच करने लगा,और उसकी मां रूखमणी को मारने पीटने लगा जिस पर प्रार्थी ने बीच बचाव किया। इस दौरान सूरज मेरी मां रूखमणी को पत्नी बनाऊंगा कहकर गाली गलौच किया तो उसी बीच में रूखमणी ने आक्रोश में आकर कुल्हाड़ी से सूरज के सिर पर तीन बार वार कर दिया तथा गर्दन पर वार किया जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया!
घायल अवस्था में उसे महासमुंद ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। खल्लारी पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के विरूद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया!
बड़ा ही खौफनाक मंजर सामने आया है , मां को पत्नी बनाने के सोंच ने,क्या मोड़ में ले आया, खुद की कोख उजाड़नी पड़ी! आये दिन येसे ही घटना देने को मिल रहा है,अपराध बढ़ते जा रहा है यह सदृष्य संस्कार की कमी को दर्शाता है।