छत्तीसगढ़ में जमीन दलाल सक्रिय, जमीन दलाल को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया
रायपुर/ छत्तीसगढ़ रायपुर जिला के अभनपुर पुलिस ने एक जमीन दलाल को धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जगन्नाथ विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने खोरपा निवासी पुनाराम साहू को गिरफ्तार किया है। पुनाराम पर शासकीय जमीन को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने का आरोप है। पुनाराम के खिलाफ जगन्नाथ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने उसकी भू-दान वाली जमीन जो शासकीय है, उस जमीन के दस्तावेज सुधारने अपने नाम से रजिस्ट्री कराकर किसी दूसरे को 66 लाख में बेचकर पैसे न देकर उसके साथ ठगी की।
पुरे छत्तीसगढ़ में जमीन दलाल सक्रीय है, आये दिन शिकायते प्राप्त होते रहते हैं।
बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम पठारीमुड़ा में यह घटना देखने को मिल रहा है किन्तु अधिकारियों के संरक्षण के कारण चाहे पटवारी हो,चाहे दलाल सब सुरक्षित है।
दरअसल मामला यह है कि ग्राम पठारीमुड़ा निवासी पुनऊराम केवट,मंगलू,भागीरथी दीवान,जीवराखन ने अपने पुर्वजों से काबीज होकर निस्तारी करते हुए आ रहे थे किन्तु कुछ दलाल, उस भूमि से उन्हे हटाना चाहते है ताकी उस जमीन को किसी दुसरे के पास बेंच सकें!
पटवारी ने 50,000 रूपया एक एक किसान से लिया है कब्जा चढ़ाने व पट्टा बनाने के नाम से लेकिन आज तक न काबीज चढ़ाया न पट्टा बनाया है। बल्की अन्य बाहरी व्यक्तियों के नाम से काबीज चढ़ा कर पट्टा बना दिया है किन्तु पुनउराम केंवट, भागीरथी दीवान, मंगलु,जीवराखन का आज तक पट्टा नही बनाया गया है।
ग्रामीणों ने CGसंचार क्रांति न्यूज को लिखित रूप में दिया है।
तत्कालीन पटवारी रूपेश सिन्हा जो ग्राम पचरी निवासी है उन्होने ग्रामीणों से 50,000 – 50,000 रूपया काबीज चढ़ाने व पट्टा के नाम से राशि लिया है लेकिन आज तक काबीज ही नही चढ़ाया तो पट्टा बनाने की बात तो बहुत दुर है।
उक्त मामले के संबंध में बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी ने नोटिस जारी कर पेशी बुलवाया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही कर पाये, येसा लगता है कि पटवारी रूपेश सिन्हा को बंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
जब पटवारी लोग गरीब किसानों के जेब में येसे ही डांका डालते रहेंगें तो स्वभाविक है कि घर द्वार बेंचकर येसे अधिकारी,कर्मचारी के झोली भरना पड़ेगा।
कितना बेरहम लोग होते है जो गरीबों के पसीने की कमाई के पैसा को हजम कर जाते है, और न्याय के लिये दर दर भटकाते रहते है।
पटवारी को बचाने के लिये अपने आप को एक दबंग महिला कहते हुए मैदान में उतरी हुई है जो बिजली आफिस में जाकर गरीब किसानों की बिजली कटवा दी है,और पटवारी रूपेश सिन्हा की लगातार पैरवी कर रही है।
अगर पटवारी रूपेश सिन्हा के विरूद्ध कार्यवाही नही होता है तो मामले को लेकर मुख्य मंत्री राजस्व मंत्री से मुलाकात कर इनके हरकतों की शिकायत किया जायेगा।