छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहु ने जुुता चस्मा पहनकर किया ध्वजारोहण
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग के हरा सोना के प्रभार में बैठे छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक अनिल साहु ने जुता चस्मा पहनकर किया ध्वजारोहण! एक आईएफएस अधिकारी द्वारा झंडा का अपमान असहनीय है, येसे लोगों को सरकार कैसे नौकरी दे देता है, कैसे उच्च आसनों में बिठा देता है, जिसने झंडा का कद्र नही किया वो देश का कैसे कद्र कर सकता है!

और सरकार येसे लोगों को कैसे बहुमूल्य जगहों पर बिठाता है।
बच्चों को बाल्यअवस्था में इसीलिये शिक्षा दिया जाता है ताकी आगे बढ़कर उसे जीवन भर अमल कर सकें, लेकिन पद की अहंकार और पैसों की गरमी चका चौंध ने इंसान को निर्बुद्धी बना दिया है।

देख तमासा पैसे का ,आंख में चस्पा पैरों पे जुता !
देश की शान तिरंगा का अपमान कर रहा है झुठा !!
जब नौकरी पर आते है तो संकल्प लेते हैं कि मैं मातृभूमि का सेवा व रक्षा करुंगा, अपमान नही होने दुगा,और न अपमान सहुंगा!
इस तिरंगा के लिये मरमिटने वाले आईएफएस अधिकारी बड़े शान से चस्मा जुता पहनकर ध्वजारोहण कर रहा है!
क्या छत्तीसगढ़ सरकार इस अधिकारी के उपर कार्यवाही करेगा या अपने चहेते अधिकारियों में गिनती करके इसे वरदान देगा। अगर छोटे कर्मचारी रहते तो 100% गारंटी है कि निलंबित होता किन्तु देखना यह है कि क्या साय सरकार इसे निलंबित करता है या अभयदान देता है।


