बारनवापारा परिक्षेत्र में हांथियों का आतंक, कक्ष क्रमांक 108 में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला
रायपुर / छत्तीसगढ़ के अपनी अलग ही पहचान रखने वाला,जाने माने अभ्यारण्य बारनवापारा अभ्यारण्य जो की बलौदाबाजार जिला में स्थित है! बारनवापारा परिक्षेत्र के डीके जंक्शन के पास वन कक्ष क्रमांक 108 में ग्राम हरदी निवासी कनकु राम पिता चमरू लाल उम्र 68 वर्ष को 22 अक्टूबर बुधवार शाम करीब 4 बजे के हांथी ने पटक पटक कर मार डाला!

दरअसल मामला यह है कि दिनांक 22.10.2025 को समय लगभग 4:00 बजे श्री कनकुराम पिता चमरू लाल डीके जंक्शन बेरियर से गुजर रहा था तभी डीके जंक्शन बेरियर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नन्दु उर्फ नंदकुमार ध्रूव ड्युटी कर रहा था! बेरियर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी नंदु ने मृतक व्यक्ति को बहुत मना किया कि हांथी आया है दल के सांथ है मत जाओं बबा जी आपका हांथ जोड़ रहा हुं, और मैं किसी भी हाल में आपको यहां गुजरने नही दुंगा, किन्तु कनकु राम माने नही और जबरदस्ती उस राह पर चले गये,और कुछ दुर जाते ही हांथी ने आक्रामक रूप धारण कर उनके उपर हमला कर दिया,और पटक पटक मौत के घाट उतार दिया!
घटना उपरांत राहगीर और कुछ प्रत्यक्षय दर्शियों ने यह मंजर देखा जो देखते ही देखते यह सनसनीखेज खबर आग की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम देखने को उमड़ पड़ा। इस घटना के बाद वन अमला 1 घंटे तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वही डीके जक्शन में तैनात बेरियर चौकीदार नन्द कुमार ध्रुव को बारनवापारा के पूर्व सरपंच रामचंद्र यादव ने खुब मारपीट कर दिया उसके बाद वहां पर मौजुद लोगों ने भी खुब मारपीट किया की आप अपने अधिकारयरियों को क्यों सूचना नही दिये, हो करके गाली गलौच किया और लापरवाही पूर्वक ड्युटी करते हो करके अनावश्यक रूप से मारपीट हांथापाई किया गया है। पूर्व सरपंच की दादागिरी सामने आया है अपने आप को विधायक का करिबी बताकर पुरा बारनवापारा में अपना धौंस जमाया हुआ है, जिनके डर से वर्तमान प्रभारी रेंजर कांपते है ! जिस प्रकार से ड्युटी में तैनात कर्मचारी के सांथ हांथापाई किया है रामचंद्र यादव के खिलाफ एफआईआर प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए।
जबकी बेरियर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी नदु ने मृतक बताया और रोका की बेरियर पार मत करो आगे हाथी है करके चेतावनी दी गई किंतु मृतक ने नहीं माना लिहाजा हाथी के कुचलने से मौत हो गई।

गोपाल वर्मा प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा की घोर लापरवाही सामने आया
बारनवापारा परिक्षेत्र के डीके जंक्शन बेरियर में पूर्ण जिम्मेदारी व निष्ठा से कार्य करने वाले कार्रयत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को जानबुझकर डीके जंक्शन बेरियर से हटाकर बडगांव बैरियर में तैनात कर दिया गया और सीधे साधे दैनिक वेतनभोगी को बड़गांव बैरियर सें हटाकर डीके जंक्शन पर लाकर रख दिया!लिहाजा उनके आने के बाद यह येसा पहला घटना है कि जो बैरियर गार्ड का बात ना मानते हुए जबरवाली आम पब्लिक हांथी विचरण क्षेत्र में प्रवेश किया जिसके कारण हांथी के कुचलने से उनकी मौत हो गई!
ग्रामीणों ने डीके जंक्शन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी को सीधा साधा पाकर खुब पिटाई कर दिया है।
अधिकारी कर्मचारी बड़े ही आराम से दिवाली मना रहे है,और इधर बैरियर चौकीदार का दिवाला निकाल दिये हैं ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है!
वन रक्षक है लापता, डिप्टी रेंजर है लापता,रेंजर है लापता दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के भरोसा छोड़ गये बारनवापारा अभ्यारण्य को, ग्रामीण काल के गाल में समा गये।
पिड़ीता के घर में दीपक जलने के बजाय उनके घर में दीपक ही बुझ गया। वन मंडलाधिकारी उक्त मामले को गंभीरता से लें!

