धरमजगढ़ वन मंडलाधिकारी के द्वारा अपराधियों को दिया जा रहा है संरक्षण, 06 नग सागौन 08 नग कैसे हुआ।
रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में बसाहट धरमजयगढ़ वन मंडल जहां पर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ही विभाग में चोरी किया गया है जिसे वन मंडलाधिकारी द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, सैकड़ो बार प्रकाशन करने तथा विगत 02 माह की पूर्व शिकायत आज भी ठंडे बस्ते में है!
उक्त कर्मचारियों के द्वारा लगातार रिकार्ड सुधरवाने के नाम से कभी छाल तो कभी भालुनारा बैरियर दौड़ भाग कर रहे है! धरमजयगढ़ में पदस्थ लिपीक भी कार्यवाही को नरमता बरत रहे है ताकी दोष लोग बंच जायें! लेकिन बंचा तो नही पायेगा काष्ठागार डिपों में कौन प्रभारी अधिकारी है जिन्होने ने टीपी काटा है, उस टीपी में 06 न सागौन 0.344 घन मीटर अंकित है! काष्ठागार डिपो से सागौन लट्ठा खरिदने वाले सतकुमार चौहान, और डिपों में टीपी काटने वाले दैनिक श्रमिक है जिन्होंने बड़े सातिर दिमांग लगाकर 06 नग सागौन लट्टा का टीपी काटा बैरियर से पासिंग भी कराया और यही 06 नग सागौन लट्टा राह चलते चलते 08 नग में परिवर्तन हो गया,बड़ा गजब का खेला है।
उक्त दोनो कर्मचारी बड़े ही दबंगई के सांथ खरसिया वन परिक्षेत्र के भालुनारा बेरियर पहुंचकर कर्मचारियों को रजिस्टर बदलने या फिर सफेदा लगाकर सुधारने की फिराक में ?
दरअसल मामला यह है की लकड़ी क्रय करने वाले उसी विभाग के रेगुलर कर्मचारी,और टीपी काटने वाले दैनिक श्रमिक है और टीपी में हस्ताक्षर करने वाले काष्ठागार डिपों के प्रभारी है ! जिस प्रकार से घटना अभी प्रकाश में आया है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मामला कितना गंभीर है, न जाने बिते कई वर्षों में कितना माल को चुना लगाया होगा ?
बड़े मंजे की बात है कि धरमजयगढ़ काष्ठागार डिपों में सीसी कैमरा लगा हुआ है किन्तु वह कैमरा केवल नाम मात्र का है, लेकिन जबसे लगा है तब से बंद है कुछ दिन चला होगा वो अलग बात है, विभाग को चुना लगाने के लिये यह कैमरा बंद किया गया है!
काष्ठागार डिपों में कार्यरत दैनिक श्रमिक , जो अपनी काली कारामात से धरमजयगढ़ वन मंडल में चारचांद लगा दिये है, किसके राईटिंग से टिपी कटता है,विगत 10 वर्षो का रिकार्ड जांच किया जाये,और उस राइटिंग का जांच कराने के लिये आगरा भेजा जाये जिससे स्पष्ट हो जायेगा कि किसकी राईटींग है,और कब से यह कारामात करते हुए रहा है स्पष्ट हो जायेगा।
डिपों में कार्यरत दैनिक श्रमिक विगत कई वर्षो से शासकीय मकान को हंथियाये हुए है, क्या उस शासकीय आवास का किराय उसके वेतन से वसुला जाता है या विभाग मुफ्त में सारी सुविधाएं दे रहा है?
टीपी काटने में अंदरूनी खेल चल रहा है, जिसे एक दैनिक श्रमिक बखुबी तरीका से निभा रहा है , न जाने कितने टीपी काटे होंगे,और कितने बार विभाग को चुना लगायें होंगे।

06 नग सागौन लट्टा आधे रास्ते में 08 नग कैसे हो जाता है यह काम एक रेंजर नही कर सकता क्योंकि 02 नग के कारण अपने नौकरी को दांव में नही लगा सकता लेकिन येसा काम केवल एक दैनिक श्रमिक कर सकता है !
दो माह से ठंडा बस्ता में पडा है शिकायत जबकी मेरे द्वारा लगातार पांच से सात बार वन मंडलाधिकारी से चर्चा कर कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा किया गया और वन मंडलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नही किया गया है। जिसके कारण वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।
वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ त्वरीत कार्यवाही कर लापरवाही बरतने वाले उस रेगुलर कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करें , फर्जीवाड़ा कर विभाग को चुना लगाने वाले दैनिक श्रमिक तत्काल कार्य से पृथक किया जावें!

