जर्जर हो चुके दुर्गा भवन के पुनर्निर्माण के लिए बाजारपारा वासी मिले खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव से
रायपुर / महासमुंद जिला के बागबाहरा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जुगराज बघेल एवं मोहल्ले वासियों द्वारा वार्ड नंबर 11 बाजारपारा स्थित जर्जर हो चुके दुर्गा भवन के पुनर्निर्माण के लिए खल्लारी विधानसभा विधायक द्वारकाधीश यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । बघेल ने विधायक महोदय को दुर्गा स्थापना के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि आज से 51 वर्ष पूर्व ( 1974 ) में हमारे मोहल्ले के बुजुर्गों द्वारा बांस बल्ली गड़ाकर 2 रुपए 25 पैसे में दुर्गा मूर्ति खरीद कर स्थापना किया गया था । यह बांस बल्ली गड़ाने का सिलसिला वर्षों तक चलने के बाद लगभग सन् 2000 में शासन के सहयोग से दुर्गा भवन का निर्माण करवाया गया ,जो आज वर्ष तक जर्जर स्थिति में है। बघेल द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले का एकमात्र दुर्गा भगवान जिसका उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए किया जाता है जिसके छत और दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी है बरसात के दिनों में पानी टपकने लगता है जिससे भवन के अंदर बैठना मुश्किल हो जाता है तथा छत कभी भी दल सकता है जिसे जान माल का नुकसान होने का खतरा बना हुआ है। भावुक होकर बघेल आगे बताते हैं कि यह भवन हमारे लिए एक इमारत नहीं बल्कि हमारी आस्था और संस्कृति का केंद्र है। यहां सभी महत्वपूर्ण त्योहार गणेश उत्सव , गौरा गौरी और खासकर दुर्गा पूजा बड़े उत्साह के साथ मनाए जाते हैं एवं भवन की ऐसी स्थिति हम मोहल्ला वासियों के लिए चिंता का विषय है ।यह सुनते ही विधायक जी ने कहा मेरे होते हुए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ,और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि अप्रैल 2026 से आपके भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।
जिसके बाद जुगराज बघेल,गंगारामयादव, योगेश बघेल,हबेलाल यादव, मनोज चिमनानी ,भगत बघेल ,पृथ्वीराज बघेल, पुरन दीप, रामनारायण बघेल ,यशवंत बघेल ,स्वरूप महानंद ,सुमित बघेल ,छोटू जगत, अनु सोनवानी, खुबीराम मोंगरे ,बल्लू पांडे ,राहुल पांडे किशोर मोंगरे,छोटू सोनवानी, धनीराम जगत, बल्ला महानंद,देवकिशन डोंगरे ,एवं समस्त मोहल्लेवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

