कबड्डी प्रतियोगिता में ग्राम सरेकेल के खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, ग्राम जोबाकला में प्रथम एवं हरदी में द्वितीय स्थान हासिल किया
रायपुर / महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक के ग्राम हरदी में प्रतिवर्ष की भाति कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें ग्राम सरेकेल के खिलाड़ियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। भेमन ध्रुव ने अपनी कप्तानी की बागडोर सम्हालते हुए लगातार प्रथम या द्वितीय स्थान प्राप्त करके सरेकेल का नाम रौशन कर रहा है !
कप्तान भेमन ध्रूव उप कप्तान प्रदीप बैरागी युवराज ध्रुव ,तुषार बरिहा केचर, नमन पटेल, ऋशभ खडिया,पदुम ध्रुव,योगेश ध्रुव,जितेन्द्र साहू, मयंक साहु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है।
कबड्डी प्रतियोगिता में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
जोबाकला में प्रथम, सोनासिली में प्रथम,
सुकूलबाय में द्वितीय
बनपचरी में द्वितीय
नवागांव में द्वितीय
हरदी में द्वितीय
स्थान में रहा बेहतरीन सफलता!
पूर्व में भी सरेकेल का नाम रोशन करने वालों में मोहन लाल ध्रूव, स्व.मंत्रीदास वैष्णव जिन्होंने जिला व प्रदेश में अपना नाम रौशन किये थे आज उनके पुत्रों ने भी नाम रौशन कर सरेकेल का गौरव बढ़ाया है! इस अवसर पर ग्राम सरेकेल के सरपंच पति भूवन साहु, ग्राम प्रमुख भोजराम ध्रूव, राजकुमार निषाद, रामकुमार निषाद, मनोज कुमार निषाद ,भूषण साहु, अमृत पटेल, रूपचंद पटेल, बलदेव साहु,दिलीप साहु, दिनेश साहु, नारायण घ्रूव, करण बरिहा, मोहरदास वैष्णव, कैलास बघेल, शिवकुमार बघेल, ने गांव के नाम रौशन करने के लिये बधाई दीया!

