बलौदाबाजार वन मंडल के गज वाहन के वाहन चालक द्वारा राहगिरों को गलत जानकारी और उनसे किया जाता है बत्तमिजी
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वन मंडल में इन दिनों 28 हाथियों के दल ने डेरा डाला हुआ है, शासन ने हांथी मानवद्वंद रोकने हेतु तथा सतत निगरानी व ट्रेकिंग करने के लिये पेट्रोलिंग गज वाहन का व्यवस्था किया हुआ है।
अभी हाल ही में हांथी द्वारा डीके जंक्शन के कक्ष क्रमांक 108 में हांथी ने एक वृद्ध को कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
वन मंडलाधिकारी ने गज वाहन के माध्यम से सतत निगरानी कराई जा रही है पेट्रोलिंग के माध्यम से भी ट्रेकिंग,कराया जा रहा है ताकि हांथी का एक्जेट लोकेशन पता चल सके!
राहगीरों ने एवं ग्रामीणों ने बताया की गज वाहन में वाहन चालक शेरा सिंह सिदार ग्राम नवाडीह के द्वारा राहगीरों को गलत जानकारी दिया जाता है! जिसके कारण राहगीरों को रात्री के समय भटकना पड़ता है,और उलूल जूलुल गालिया देता है, जिसके कारण राहगीरों के सांथ सांथ ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है।
अगर हांथी का लोकेशन तालदादर कोठारी के जंगल के अंदर रहता है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि घांटी में है हांथी देखकर जाना,उठा के मार देता है,कार को कुचल देता है सिसा फोड़ देता है जैसे भ्रामक जानकारी देकर दुविधा में डाल दिया जाता है,जिसके कारण बलौदाबाजार वन मंडल की कीर कीरी हो रहा है।
देवपुर के आस पास ग्रामीणों ने भी बताया की उनका व्यवहार ठीक नही है हमेशा रफटफ बाते करता है हमें शराब के नशे में रहता है गाली गलौच करते रहता है। हांथी अगर बाहर कोठारी और बारनवापारा के मध्य बीच में रहता है तो भी हांथी धामिनपुरा के पास आ गया है, घाट में है करके लोगों को गुमराह किया जाता है! जिसके कारण लगातार बलौदाबाजार वन मंडलाधिकारी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग हो रहा है।

ये से गलत जानकारी देने वाले वाहन चालक को तत्काल गज वाहन से हटाया जाना चाहिए, ताकी लोग भविष्य में ना भटक सकें। अगर लंबी दुरी तय करके सफर में आ रहे वाहनों या राहगीरों को येसा ही गलत जानकारी देते रहा तो लोग भटक जायेंगें और आकस्मात राहगीरों के सांथ कोई घटना घट गया तो उसके लिये बलौदाबाजार वन मंडलाधिकारी जिम्मेदार होंगे जो कि गलत जानकारी देने वाले व्यक्ति को वाहन चालक के रूप में गज वाहन की कमान दिये हुए हैं। वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार गज वाहन चालक शेरा सिंह सिदार को तत्काल हटाये और सहीं तरीका से जिम्मेदारी को प्रतिपादित करने वाले वाहन चालक को रखें ताकी प्रत्येक राहगीरों को सहीं जानकारी दे और मर्यादित ढंक से बाते करें ताकि किसी भी राहगीरों को पीड़ा न हों।
सावधान,सावधान
कोठारी, देवपुर के मध्य गज वाहन चलाने वाले वाहन चालक शेरा सिंह सिदार से सभी सावधान रहें व सतर्क रहे है, नशे की हालत में रहकर गलत जानकारी देता है और राहगीरों से रफटफ बाते करता है, जिससे राहगीरों के स्वाभीमान को ठेंस पहुंचता है।

