धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार हो रही है हांथियों का मौत, एक बार फिर पानी मे डूब ने से शावक हाथी की हुई मौत
रायपुर / धरमजयगढ़ मिली जानकारी अनुसार वन मंडल धरमजयगढ़ छाल रेंज के बनहर सर्किल के औरानारा परिसर में बीती शाम जंगल किनारे तालाब में लगभग सात माह के हाथी की शावक की तालाब मे डूबने से हुई मौत वही शव को हाथीयो द्वारा तालाब किनारे निकालकर रखा गया।
जैसे ही घटना की जानकारी वन विभाग के टीम को मिली वैसे ही शव को आपने कब्जे में लिया और आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

धरमजयगढ़ वन मंडल में लगातार हांथियों की मौत हो रही है, किन्तु शासन प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में है,दो तीन वर्षों से लगातार दर्जनों भर हांथियों की मौत हो चुकी है। बिजली के करेंट लगने से लगभग 06 हांथी मर चुके है किन्तु आज तक किसी प्रकार का कोई भी कार्यवाही न अधिकारी के विरूद्ध न कर्मचारी के विरूद्ध किया गया, और ना हि आरोपियों का पता लगाकर कड़ी से कड़ी सजा दिया गया है।
धरमजयगढ़ के जंगल हो रहे है विरान, अतिक्रमण कारियों का लगा ताता
धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू परिक्षेत्र, छाल परिक्षेत्र, धरमजयगढ़ परिक्षेत्र, लैलूंगा परिक्षेत्र में लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है! अगर हम 05-06 वर्षों का रिकार्ड देखे तो,वन घनत्व क्षेत्र घटकर कम हो गया है पूर्व में पदस्थ रहे अधिकारी कर्मचारियो के लापरवाही से बहुताय मात्रा में अतिक्रमण कारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है। लगातार जंगल के कटने से जंगली जानवर भटक रहे है और गांवों की तरफ रूख कर रहे है, गांवों में प्रवेश करने के कारण ग्रामीण जन विरोध करते है!
अगर लोग अतिक्रमण करना बंद कर दें तो वन्य जीव गांवों की ओर प्रवेश नही करेगा, लेकिन मानव कहां मानने वाला है भले एक के जगह सैकड़ों वन्यप्राणी घुंस जाये किन्तु जंगल में अतिक्रमण करना नही छोड़ेंगे।
वन परिक्षेत्र अधिकारी छाल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करें कि लगातार जंगल का गस्त करें और अतिक्रमण को रोके, ताकी वन्य प्राणी सुरक्षित रह सकें!

