गौ हत्या करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के मांग को लेकर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रेंस कांस्फ्रेंस कर शासन प्रशासन को दी चेतावनी
रायपुर / छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के बागबाहरा ब्लाक के ग्राम-मुनगासेर में दीपावली पर्व के दौरान गौ हत्यारे के विरुध्द गौ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग तेजी से चल रहा है।
दरअसल मामला यह है कि ग्राम मुनगासेर में दिनांक 29.10.2025 को एक मुस्लिम परिवार द्वारा दावत के नाम पर गौ हत्या कर हिन्दू परिवार के नाबालिग बच्चों को कथा के नाम पर धोखाधड़ी कर बुलाकर गौ मांस खिलाया गया है! और दावत में नही आने वाले कुछ हिन्दू परिवार के घर पार्सल के रूप में गौ मांस भेजा गया है दिनांक 22.10.2025 को गोवर्धन पूजा के दिन प्रात 6:00 बजे मार्निंग वॉक के समय बच्चों द्वारा उनके घर के सामने बीच सड़क पर गौमाता का कटा सिर पड़ा मिला जिसे उन लोगों ने फोटो खींचकर किनारे किया और इनकी जानकारी कुछ लोगों को दिये।

जानकारी मिलने पर हरीश जगत सरपंच ग्राम पंचायत खड़ादरहा, प्रकाश पटेल एवं अन्य साथियों द्वारा गहनता के साथ कटा सिर खोजा गया परन्तु कही भी नहीं मिला ।
चूंकि मुस्लिम परिवार के यहां दावत दिया गया था, इसलिए ग्रामीणों की शंका बढ़ी और गोवर्धन पूजा पश्चात खांडादरहा एवं मुनगासेर पंचायत के प्रतिनिधि बैठकर उक्त मामले पर विचार विमर्श किये!
दिनांक 23.10.2025 को थाना बागबाहरा में दोनों पंचायत के सरपंचों के अगुवाई में ग्रामवासी दावत में सम्मिलित नाबालिग बच्चों सहित रिपोर्ट किया गया, थाना प्रभारी द्वारा घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया गया और उनके द्वारा पुनः 24.10.2025 को छानबीन करने की बात कही गई !
फोरेसिंक एवं वेटनरी टीम के साथ छानबीन करने पर उनके घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर खड़ी धान की फसल खेत में गौ माता की अस्थि कटा पैर में खून लगे, कीडे युक्त को देखने से लगा जैसे 3-4 दिन पहले की घटना हुई है।
जांच टीम के द्वारा इसे पुराना कहकर एक सिरे से खारिज कर दिया गया और किसी प्रकार सेम्पल नही लिया गया। प्रथम दृष्टया में यह किसी व्यक्ति के द्वारा रखा गया प्रतीत हुआ! जिससे ग्रामीणों की शंका सच्चाई में तब्दील हुई और कटा हुआ गौ माता का सिर ना मिलना अर्थात् हत्यारा के द्वारा साक्ष्य छुपाया गया है येसा प्रतित होता है।
उपरोक्त घटनाक्रम को थाना प्रभारी द्वारा ना ही गंभीरता से लिया गया और ना ही संदेहास्पद व्यक्ति के घर तालाशी और ना ही पूछताछ की गई है और उनके घर लगे सी. सी. कैमरा प्रदर्शन के संबंध में ग्रामीणों को किसी प्रकार जानकारी नहीं दी गई। जिससे क्षेत्रवासी स्वभाविक रूप से प्रशासन के प्रति आक्रोशित और उद्वेलित है।
1. गौ माता की हत्या का प्रकरण दिर्ज किया जावें ।
2. हिन्दुओं के नाबालिग को धोखाधड़ी से गौमांस खिलाने वाले के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया जावें ।
3. साक्ष्य छुपाते हुए प्रकरण काे उलझाने के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया जावें ।
4. क्षेत्र में सौहाद्र एवं शांति भंग के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया जावें!
5. फोरेसिंक टीम एवं वेटनरी डॉक्टरी के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया जावें ।
6. उनके नाबालिक पुत्र द्वारा गवाहों को धमकाने, जान से मारने की धमकी देने के विरुध्द प्रकरण दर्ज किया जावें ।
अगर कार्यवाही नही होती है तो समस्त सनातन धर्म प्रेमी, गौ सेवा आयोग, विश्व हिन्दु परिषद,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल, गायत्री परिवार, सर्व समाज एवं क्षेत्रवासी दिनांक 31.10.2025 को बागबाहरा के हृदय स्थल दुर्गा मंदिर के समीप धरना प्रदर्शन कर विरोध करने का निर्णय लिया है!

