रायपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी के मार्गदर्शन में जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपी को धरदबोचा
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग में लगातार वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले अपराधियों को पकडा जा रहा है, अभी हाल ही में महासमुंद के बागबाहरा में चितल कांड में अपराधियों को पकड़कर जेल दाखिल किया गया है।
दरअसल मामला यह है की रायपुर परिक्षेत्र के आस पास एरिया में वन्य प्राणी शिकार का सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर के कांनो तक पहुंचा! रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी ने एक दल नियुक्त कर दिनांक 28-10-2025 को ग्राम मटिया के गौतम पारधी वल्द इंदर पारधी के घर से वन्य जीव जंगली सूअर का 50kg मांस एवं 1नग हंसिया,1नग चापट (कत्ता ) मौके पर जप्त किया गया है! तथा मामले पर कार्यवाही करते हुए पी.ओ.आर.क्रमांक 371/01दिनांक 29-10- 2025 जारी कर अपराधियों को जेल दाखिल किया गया है!

उक्त समस्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी रायपुर दीपक तिवारी के निर्देशानुसार,खरोरा सहायक परिक्षेत्र अधिकरी श्री फेकूराम वर्मा, CFO महेंद्र बघेल CFO चंद्र भवन मन्हारे BFO सौरभ वर्मा प्रेम किशन वर्मा एवं समस्त स्टॉफ खरोरा परिवृत द्वारा किया गया संयुक्त अभियान चलाते हुए आरोपियों को पकडने में सफल हुए।


रायपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक तिवारी द्वारा लगातार धर पकड़ जारी है, जब से रायपुर परिक्षेत्र में पदस्थ हुए है तब से कसावट ला दिये है अपराधियों एवं दोषी लोगो को बख्सा नही जा रहा है।

