गौ हत्या व ग्रामीण बच्चों को धोखे से गौ मांस खिलाने के विरूद्ध हिन्दु संगठन लामबंद होकर पुलिस थाना बागबाहरा का किया घेराव
रायपुर / छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला के बागबाहरा ब्लाक स्थित ग्राम मुनगासेर में गौ हत्या व गौ मांस खिलाने का मामला गांव से लेकर शहरों तक पहुंचा,और हिन्दु संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है।
दुर्गा मंदिर तथा फारेस्ट आफिस के सामने पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैय्या को लेकर तथा अपराधी को जेल दाखिला करने के मांग को लेकर जंगी धरना प्रदर्शन हुआ और रैली निकालकर बागबाहरा थाना का घेराव किया गया!
ग्राम मुनगासेर में एक मुस्लिम परिवार ने गौ हत्या तथा बच्चों को अनजाने व धोखे में रखकर बकरा का मांस है कहकर गौ मांस खिला दिया और कुछ घरों में सब्जी भी भिजवाया गया!

आपको बताना चाहेंगे कि गौ माता को राज्य माता का दर्जा है, उसके बाद भी विधर्मी लोग गौ माता की हत्या कर उसको ग्रहण कर रहे हैं।
और आम जनता को गुमराह में रखकर धर्म नष्ट करने के उद्देश्य से गौ मांस खिला दे रहे है, यह मामला गांव से शहर के रोड तक निकल कर आ गया है, मामला नही बना और अपराधियों के सलाखों के पिछे नही डाला गया तो यह आंदोलन प्रदेश व्यापी आंदोलन का रूप धारण करेगा।

हिन्दुओं में उबाल देखने को मिला है,जिस तरह से आज हिन्दु एकजुट हुए है उससे येसा लगता है कि हिन्दु एकजुट होकर एक मंच में होकर विधर्मियों का मुह तोड़ जवाब दे सकते हैं।
अब हिन्दु लोगों को भी कट्टर बनाना चाहिये ताकि कोई भी विधर्मी हमारे हिन्दु समाज को पतन कि दिशा में ना ले जा सकें।

