अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में एकता दिवस पर संकल्प लिया गया!
रायपुर / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अजीत ओगरे जी सकुशल मार्गदर्शन में सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए एकता दिवस पर संकल्प लिया गया।
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर के भारत को महावाणिज्य दूतावास, बर्मिंघम द्वारा मनाया जाता है।
सरदार बल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 565 रियासतों को सफलता पूर्वक भारत संघ में शामिल किया था। वर्ष 2014 में केन्द्र सरकार ने 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित कर देश की अखंडता का संदेश दिया है।

उसी अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री अजीत ओगरे के सकुशल मार्गदर्शन में समस्त पुलिस स्टाप ने शांति, एकता और अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया।

