बया चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिये किया मना, पीड़ित दैनिक वेतनभोगी भटक रहे है दर दर
रायपुर / छत्तीसगढ़ वन विभाग के बलौदाबाजार जिला के बारनवापारा परिक्षेत्र में डीके जंक्शन के पास वन कक्ष क्रमांक 108 में ग्राम हरदी निवासी कनकु राम पिता चमरू लाल उम्र 68 वर्ष को 22 अक्टूबर बुधवार शाम करीब 4 बजे के हांथी ने पटक पटक कर मार डाला,यह घटना दिनांक 22.10.2025 को समय लगभग 4:00 बजे का है!
डीके जंक्शन बेरियर में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नन्दु उर्फ नंदकुमार ध्रूव ड्युटी कर रहा था! उन्होने मृतक को बहुत मना किया की सामने हांथी है मत जाईये लेकिन कनकुराम माने नही और चला गया, सामने से हांथी ने दौड़ाकर उसे कुचल दिया!
घटना उपरांत वही डीके जक्शन में तैनात बैरियर चौकीदार नन्द कुमार ध्रुव को रामचंद्र यादव पूर्व सरपंच एवं उनके सहयोगियों ने खुब मारपीट किया है जिससे नंदकुमार ध्रूव का हांथ पैस में असहनीय दर्द व सुजन हो चुका है।
प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल प्रसाद वर्मा की घोर लापरवाही सामने आया उनके अधीनस्थ कर्मचारी को हांथ पैर के फुलते तक मारपीट किया है, और वह हांथ में हांथ धरे बैठा हुआ है! गुप्त सुत्रों जानकारी प्राप्त हुआ है कि रामचंद्र यादव के छोटे भाई वर्तमान में सरपंच है वह रेंजर के पास जाकर बैठ गया था जिसके दहसत और डर में रेंजर रिपोर्ट करने में असहाय महसूस कर चुप बैठ गया।
भरे दिपावली में दैनिक वेतनभोगी को हांथ पांव के फुलते तक मारा गया है,उस घर में येसा दहसत का माहोल था कि लोग दीपावली के त्यौहार में भी घर में दिपक जलाना मुनासिब नही हुआ था।

रामचंद्र यादव अपने दागागिरी से क्षेत्र के लोगों में दहशत बनाये हुए है :-
पिड़ीत व्यक्ति अपने परिवार व स्वयं को कहीं और मार न दे इस भय से थाना नही जा रहा था, लेकिन हिम्मत जुटाते हुए जब बया चौकी पहुंचे तो चौकी में एफआईआर दर्ज करने के लिये मना कर दिया और आवेदन को स्वीकार भी नही किया और ना ही पावती दिया!
बया चौकी की इस हरकत से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों में तथा आदिवासी समाज में आक्रोश का माहोल देखने को मिल रहा है। अपनी दादागिरी का धौंस देकर क्षेत्र में भयावह पैदा करके हुआ है ,इसके पूर्व भी कई लोगों के सांथ मारपीट किया हुआ है।
आदिवासी समाज के पदाधिकारी मंगतु राम जगत ने बताया कि रामचंद्र यादव बारनावापारा अपने आप को कांग्रेस का नेता बताकर क्षेत्र में गुडागर्दी कर दहशत का माहोल बनाया हुआ है! जिसके सांथ पाते है उसके सांथ मारपीट करते है, आदिवासी समाज के एक छोटे से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी से मारपीट किया गया है,वह आदिवासी समाज के लड़के को बिना गलती के मारपीट किया है उन्होने समाज को तमाचा मारा है!आदिवासी समाज उग्र होकर बया चौकी का घेराव करेगा।
पिड़ीता ने उक्त घटना की जानकारी छ.ग.दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तर पहुंचाया है :- संगठन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार चौहान ने बताया की हम इस घटना से क्षुब्ध है, हमें येसा विश्वास नही था की राजनितिक का धौंस दिखाते हुए एक पूर्व सरपंच हमारे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के सांथ अनावश्यक मारपीट करेगा। पिडीत दैनिक वेतनभोगी ने बार बार मना किया था कनकु राम को की सामने हांथी है मत जाओं, लेकिन किसी का नही सुनते हुए जबरदस्ती चला गया तो उसमें दैनिक वेतनभोगी की क्या गलती है।
रामचंद्र यादव ने जो मारपीट किया है,कांग्रेस का अपने आप को नेता बताते है येसे लोगों का संगठन घोर निंदा करता है!
अगर वन परिक्षेत्र अधिकारी बारनावापरा विभागीय रूप से पुलिस थाना में एफआईआर प्रकरण दर्ज नही कराता है तो पुरे छत्तीसगढ़ के दैनिक वेतनभोगी बारनवापारा परिक्षेत्र कार्यालय और बया चौकी का घेराव करेगा।
संभागाध्यक्ष सुधीर राव स्वयं बया चौकी गया हुआ था किन्तु बया चौकी में आवेदन को स्वीकार कर पौती नही दिया गया और ना ही एफआईआर करने के लिये तैयार हुए!
मंगतु राम जगत ने कहा की बारनवापारा क्षेत्र आदिवासी समाज बाहुल्य क्षेत्र है, वहां पर जब एक आदिवासी समाज के बेटा के सांथ येसी घटना घटित हुआ है तो समझ लिजीये आने वाला समय में और क्या हो सकता है। इसलिये पुरे आदिवासी भाईयों को एकजुट होने की आवश्यकता है,और आदिवासी समाज इस चुनौती को स्वीकार करता भी है।
अगर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज नही किया जायेगा तो इस मामला को आगे मुख्य मंत्री तक लेकर जायेगें।

